हल्द्वानी,8 अगस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखा गया है और सीमांत क्षेत्रों तक सडकों का विकास किया गया है। यह बात प्रेस वार्ता के दौरान डीडीहाट क्षेत्र के विधायक व पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल ने कही। उन्होने कहा कि पहले पिथौरागढ़ से देहरादून का सफर 15 घंटे में पूरा होता था और कभी अधिक समय भी लग जाता था।
अब मात्र 9 घंटे में देहरादून पहुंच जाते हैं। सीमांत क्षेत्रों में सडकों का विकास हुआ है। चुफाल ने कहा कि सीमांत क्षेत्र होने के कारण अच्छी शिक्षा व अच्छे स्वास्थ्य के लिए पलायन होता था क्योंकि अध्यापकों व चिकित्सको का अभाव था भाजपा सरकार द्वारा सीमांत क्षेत्रों में शिक्षक व चिकित्सक तैनात किए हैं और काफी हद तक पलायन रुका है। उन्होंने कहा कि 15अगस्त स्वतंत्रता दिवस को धारचूला से जौलजीवी तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें आर्मी के रिटायर्ड अधिकारी व सैनिक भी भाग लेंगे। वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट, जिला मीडिया प्रभारी भुवन भट, महिमन कन्याल मौजूद रहे।