देहरादून 30 जुलाई : जनसंवाद ने कुछ रोज पूर्व खबर दी थी कि भाजपा संगठन में फेरबदल हो सकता है, आज ही भाजपा संगठन ने इस ख़बर पर मोहर लगाते हुए महेंद्र भट्ट को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दी। दरअसल पिछले कुछ दिनों से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को हटाये जाने की खबर सामने आ रही थी। लिहाजा भाजपा में दो नामों पर चर्चा चल रही थी। पहला राजपुर से वर्तमान विधायक खजानदास व दूसरा बद्रीनाथ से विधायक रह चुके महेंद्र भट्ट । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दोनों को ही दिल्ली बुला कर वार्ता भी करी थी । उसके बाद आज विधायक महेंद्र भट्ट को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दी है। इस संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने संगठनात्मक नियुक्ति पत्र भी जारी कर दी है।

जारी किए गए आदेश के अनुसार, के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ने महेंद्र भट्ट को उत्तराखंड बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। आपको बता दे कि महेंद्र भट्ट दो बार के बद्रीनाथ से विधायक रह चुके हैं संगठन में भी इनकी काफी अच्छी खासी पैठ है। भाजपा हाईकमान ने गढ़वाल और कुमाऊं का समीकरण देखते हुए महेंद्र भट्ट को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की कमान दी है।

ये थी खबर …. प्रदेश उत्तराखंड भाजपा में बड़े बदलाव के संकेत जानने के लिए क्लिक करें

#भाजपा ने बद्रीनाथ के महेंद्र भट्ट को सौंपीं उत्तराखंड प्रदेश की कमान #जनसंवाद #भाजपा_संगठन #महेंद्र_भट्ट #मदन_कौशिक #खजानदास #बद्रीनाथ #अरुण_सिंह #जगत_प्रसाद_नड्डा #राष्ट्रीय_अध्यक्ष # प्रदेश_अध्यक्ष #janasamvad #BJP_Organization #Mahendra_Bhatt #Madan_Kaushik #Khajandas #Badrinath #Arun_Singh #Jagat_Prasad_Nadda #National_President #State_President#BJP handed over the command of Uttarakhand state to Mahendra Bhatt of Badrinath