देहरादून, प्रदेश में लाकडाउन के दौरान राजधानी दून में अवैध शराब तस्करी पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने जब दो थाना क्षे त्रों में अवैध शराब कारोबारियों पर शिंकजा कसा और छापेमारी की तो नेहरूकालोनी क्षेत्र में पकड़े गये शराब तस्करों में से एक ग्राम प्रधान निकला। जबकि डालनवाला क्षेत्रांर्तगत करनपुर में छापेमारी के दौरान तीन तस्कर तो दबोच लिये गये लेकिन चौथा तस्कर जिसका नाम रवि अरोड़ा उर्फ गोलू बताया जा रहा है वह फरार होने में सफल रहा।
रवि अरोड़ा उर्फ गोलू की पत्नी अनुराधा वार्ड नंबर 15 से उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी की तरफ से नगर निगम पार्षद का चुनाव लड़ चुकी है। सूंत्रों का कहना है कि करनपुर निवासी रवि गोलू को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है. इन मामलों से यह साफ हो गया है कि राजधानी दून में अवैध शराब का यह कारोबार राजनीतिक संरक्षण में अंजाम दिया जा रहा है। इससे पूर्व शहर कोतवाली क्षेत्र के पथरियापीर इलाके में जब जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हुई तो पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया उसे भी राजनीतिक संरक्षण प्राप्त था।
https://jansamvadonline.com/corona/dehradun-became-the-hot-spot-of-corona/
#lockdown #corona #