केरल में आपदा घोषित मुर्गियों और बतखों को मारने की कार्यवाही शुरू

उत्तराखंड में भी पशुपालन विभाग ने किया अलर्ट जारी एस एस पी आफ़िस में दो कोवे और रायपुर में पक्षी मृत मिले

मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में एवियन फ्लू (बर्ड फ्लू) को लेकर डर फैला हुआ है. राज्य के तीन जिलों में बीते एक हफ्ते में सैकड़ों कौए मृत पाए गए हैं. मंदसौर और खरगौन जिलों से मृत कौओं के सेम्पल्स भोपाल में हाई सिक्योरिटी एनीमल डिसीज लेबोरेट्री (HSADL) भेजे गए. यहां से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. इंदौर से जो सेम्पल भेजे गए थे, उनमें एवियन फ्लू के स्ट्रेन मिलने की पुष्टि हुई है.

सीनियर वेटरनरी सर्जन डॉ प्रमोद शर्मा ने बताया, “अभी तक इंदौर मे डेली कॉलेज एरिया से 145 कौए मृत मिले हैं. हमें संदेह है कि इन सभी कौओं की मौत H5N8 एवियन फ्लू की वजह से हुई जिसकी भोपाल में HSDAL को मिले 5 सेम्पल्स में पहचान हुई है.” वहीं, पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने बताया कि ‘कौओं के सैम्पल भोपाल की स्टेट डी.आई. लैब भेजे गए हैं. इंदौर और मंदसौर से भेजे गए सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है’.

पशुधन विभाग से जुड़े डॉ ललित पाटीदार ने कहा, हमें जिले में कई कौओं के मरने की सूचना मिली है. कुछ मृत कौओं के सेम्पल्स HSDAL भोपाल भेजे गए हैं. मौजूदा स्थिति में लैब की ओर से हमें बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं की गई है लेकिन ये बहुत गंभीर मामला है और हम अलर्ट पर हैं.”

जंगलेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में रहने वाले लोगों का कहना है कि पिछले तीन दिनों से कसरावाड़ में पेड़ों से कौए मरने के बाद गिर रहे हैं. सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मृत कौओं को ढूंढने में वेटरनरी विभाग के अधिकारियों की मदद कर रहे हैं.

कोरोना के चलते ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भारत दौरा किया रद्द, गणतंत्र दिवस पर थे मुख्य अतिथि

#बर्डफ्लू #bird _flu