देहरादून, उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने वन आरक्षी परीक्षा में हुई अनियमितता को लेकर आयोग का घेराव किया। 16/02/2020 को सम्पन हुई वन आरक्षी भर्ती में कई परीक्षा केन्द्रों में मोबाइल फोन के माध्यम से पेपर को हल किया गया ऐसे ही कुछ ओएमआर सीटों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिससे साफ लग रहा था कि कुछ परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया गया। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार का कहना है कि कुछ परीक्षार्थियों द्वारा यह सूचना मिली है कि उनके परीक्षा केंद्रों में परिक्षार्थियों की तलाशी नहीं हुई जिसके परिणामस्वरूप कई ओएमआर शीटें सोशल मीडिया पर वायरल हुई यहां तक की पेपर परीक्षा समाप्त होने से एक घंटे पूर्व ही वाट्एस्प पर वायरल हो गया , यदि जांच में यह अनियमितता सत्य पाई जाती है तो इस परीक्षा को रद्द करके दोबारा परीक्षा कराई जाए।

https://jansamvadonline.com/bhrashtaachaar/forest-reserve-exam-in-scandal/

परीक्षा केंद्रों में हुई इन्ही अनियमितताओं को लेकर बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में जाकर अपनी आपत्तियां दर्ज कराई। जिस पर आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी ने आश्वशन दिया कि इस प्रकरण की जांच साईबरसैल से कराई जाएगी।और दोषियों के ऊपर उचित कार्यवाही की जाएगी।।इस मौके पर लुशुन टोडरिया, सबल चौहान, मातबर नेगी, निरंजन चौहान,सौरभ भट्ट, कमलेश भट्ट, दिनेश,सुशील केन्तुरा आदि लोग मौजूद थे ।