छात्रवृत्ति घोटाले में जांच के दायरे में आए समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक गीताराम नौटियाल सोमवार को रोशनाबाद स्थित एसआईटी दफ्तर के अधिकारियों के सामने पेश होंगे। सोमवार को उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। एसआईटी ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं कई सवाल तैयार किए गए हैं जो नौटियाल से पूछे जाने हैं अनुराग शंकर की गिरफ्तारी से बात समाज कल्याण विभाग के कई अधिकारियों से इस घोटाले के संबंध में पूछताछ और बयान दर्ज की जा चुकी हैं ।अब एसआईटी के टारगेट पर विभाग के संयुक्त निदेशक गीताराम नौटियाल है।पुलिस ने पूछताछ करनी चाही थी तो नौटियाल अपनी गिरफ्तरी से बचने के लिये एससी-एसटी आयोग पहुँच गये जहां से एक पत्र भी लिखवा लाये थे मगर आयोग को बाद में पता चला कि नौटियाल ने उनसे यह तथ्य छुपाते हुए कि मामला पहले से ही हाई -कोर्ट में विचाराधीन है पत्र जारी करवा लिया था जिसके बाद में निरस्त हो जाने के कारण उनको राहत नहीं मिल पायी । इसके बाद हाईकोर्ट ने उन्हें हर हाल में 12 सितंबर गुरुवार को एसआईटी के सामने पेश होने के आदेश दिए थे बीते गुरुवार को पेश जरूर हुए मगर कोई भी दस्तावेज एसआईटी के सामने पेश नहीं किये । अब हुए एसआईटी ने जरूरी दस्तावेजों के साथ सोमवार 16 सितंबर को पेश होने को कहा गया है।
समाज कल्याण द्वारा किये गए लगभग 500 करोड़ के इस घोटाले को “सूचना के अधिकार” के ज़रिए लोगों के सामने लाने वाले rti कार्यकर्ता चंद्रशेखर करगेती का निशाना शुरू से समाज कल्याण विभाग था मगर न जाने क्यों गीताराम नौटियाल ने इसे अपने ऊपर व्यक्तिगत हमला मानते हुए प्रतिक्रिया करनी शुरू कर दी जिस कारण करगेती को भी अपने बचाव के लिए गीताराम के खिलाफ व्यक्तिगत तौर पर मोर्चा खोलना पड़ा ।
#छात्रवृति_घोटाला
क्या था है ये पूरा मामला जानने के लिए यहां क्लिक करें।