वहीं, उत्तराखण्ड प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने श्रीबद्रीनाथ केदारनाथ मन्दिर समिति के पूर्व अध्यक्ष ,वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार नन्द किशोर नौटियाल के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। अपने शोक संदेश में प्रीतम सिंह ने कहा कि स्व0 नन्द किशोर नौटियाल लम्बे समय से साहित्य जगत से जुड़े रहे तथा ब्लिट्ज एवं नूतन सवेरा के सम्पादक के रूप में उन्होंने पत्रकारिता में एक नई पहचान बनाई। उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है। प्रीतम सिह ने कहा कि नन्द किशोर नौटियाल ने श्रीबद्रीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति के अध्यक्ष के रूप में अविस्मरणीय कार्य किय जिसके लिए उन्हें सदैव याद किया जाता रहेगा। प्रीतम सिंह ने कहा कि ईश्वर स्व0 नन्द किशोर नौटियाल की आत्मा को शांन्ति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति देवें।
श्री नन्दकिशोर नौटियाल (15 जून सन् 1931 से 30 अगस्त 2019 )
वरिष्ठ पत्रकार , महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष तथा ‘नूतन सवेरा’ के संपादक भी थे पूर्व में वे हिन्दी ब्लिट्ज के सम्पादक भी रह चुके हैं। हिन्दी ब्लिटस के पूर्व संपादक तथा महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी व श्री बदरीनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष 89 वर्षीय श्री नंदकिशोर नौटियाल जी आज परमधाम की ओर सिधार गए हैं । उनकी अंतिम यात्रा देहरादून से ऋषिकेश घाट की ओर प्रस्थान करेगी ।आप अपने अंतिम क्षण तक मुंबई की सामाजिक, सांस्कृतिक व साहित्यिक संस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभाते रहे । विशेषकर मुंबई के उत्तराखंडियों और उत्तरखंडी संस्थाओं को उनका सतत् सहयोग और आशीर्वाद मिलता रहता था । उनके दिवंगत होने से समस्त साहित्यिक परिवार और उत्तराखंडी समाज अपने को आहत महसूस करते हुए उन्हें भावभीनी श्रृद्वांजलि अर्पित करता है …