देहरादून, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में भारत गौरव यात्रा के उपलक्ष्य में विभिन्न झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई और जिसका पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा सर्वे चैक स्थित समाज कल्याण कार्यालय के पास से निकाली गई और सर्वे चैक करणपुर मार्केट होते हुए डीएवी महाविद्यालय में शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री आशीष चैहान द्वारा सम्बोधित किया।
 शोभा यात्रा डीएवी महाविद्यालय से डीबीएस महाविद्यालय के लिए प्रस्थान किया जिसमें डीबीएस महाविद्यालय के सभागार में नॉर्थ-ईस्ट छात्र छात्राओं का डीबीएस के छात्र-छात्राओं के साथ इंटलेक्चुअल का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद द्वारा सील टूर के माध्यम से संपूर्ण देश भर में भारत गौरव यात्रा का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से नॉर्थ ईस्ट के विद्यार्थी अपनी संस्कृति के वेशभूषा में शोभा यात्रा में सम्मिलित हुए। 

कहाँ किया सीएम सैनेटरी यूनिट का उद्घाटन यहाँ पढ़ें  https://www.uttarakhanduday.com/

शोभा यात्रा में सात सौ से अधिक छात्र छात्राओें ने भाग लिया। इस अवसर पर करनपुर मार्केट में व्यापारियों द्वारा व कुछ सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया और यह यात्रा भव्य रूप से आयोजित की गई डीएवी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष शुभम सिमल्टी ने छात्र छात्राओं का भी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर दोपहर पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सर्वे चौक स्थित सभागार में किया गया और जिसमें सभी ने अपनी संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डा. धनसिंह रावत मुख्य अतिथि और कार्यक्रम अध्यक्ष मेयर सुनील उनियाल गामा और राष्ट्रीय महामंत्री आशीष चैहान, तीरथ सिंह रावत, सौरभ थपलियाल आदि शामिल थे। इस अवसर पर शिक्षा राज्य मंत्री डा. धनसिंह रावत ने कहा है कि भारत गौरव यात्रा के माध्यम से पूर्वोत्तर भारत की संस्कृति को जानने व पहचाने का मौका मिला है और जबकि हमारी व पूर्वोत्तर की संस्कृति लगभग मिलती जुलती है और आज यहां पर एक संगम के रूप में संस्कृति का समावेश हो गया है। इस अवसर पर कार्यक्रम में परिषद के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।