अप्रैल फूल डे के दिन मनाया अप्रैल कूल डे। |
हरिद्वार, गंगा व पर्यावरण संरक्षण के लिए बीइंग भगीरथ ने मनाया अप्रैल कूल डे। पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में बीइंग भगीरथ द्वारा एक नई शुरूआत की गयी। जिसके अतर्गत पौधों के संवर्द्धन द्वारा ग्लोबल वार्मिंग को बचाने के लिए पौधारोपण द्वारा अप्रैल कूल डे मनाया गया। बीइंग भगीरथ मिशन के संयोजक शिखर पालीवाल ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए टीम बीइंग भगीरथ द्वारा एक नए प्रयास की शुरूआत की गयी है। जिसके अंतर्गत महर्षि कश्यप घाट पर पौधारोपण किया गया।
घाट के आसपास नीम, कनेर, अशोक, पीपल, जामुन आदि विभिन्न प्रजातियों के बीस पौधे रोपे गए हैं। पौधे रोपने के साथ बीइंग भगीरथ के कार्यकर्ता पौधों की देखभाल भी नियमित रूप से करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग की वजह से लगातार बढ़ रहे तापमान के दुष्प्रभावों से बचने का एकमात्र उपाय पौधारोपण ही है। सभी को पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करना चाहिए। परीक्षित व राघव ठेकेदार ने कहा कि 1 अप्रैल पर किसी भी प्रकार का झूठ नहीं बोलना चाहिए। भारतीय परंपराओं में झूठ की कोई जगह नहीं है। बीइंग भगीरथ की टीम द्वारा अप्रैल कूल को पौधारोपण अभियान से जोड़ते हुए हरिद्वार को हरा भरा बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पर्यावरण का संरक्षण व संवर्द्धन जरूरी है। बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने में वृक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वृक्षों के अंधाधुंध कटान को रोकने के लिए शासन प्रशासन को कदम उठाने चाहिए। बीइंग भगीरथ की युवा टीम पौधारोपण अभियान हरिद्वार में चलाकर हरिद्वार को ग्रीन बनाने की सोच रखता है। संदीप खन्ना व आशीष तिवारी ने कहा कि यह प्रयास स्वागत योग्य है। अप्रैल फूल पर झूठ की बजाए सेवाभाव के कार्य करने चाहिए। पौधारोपण अभियान चलाकर बीइंग भगीरथ ने प्रशंसनीय पहल की है। पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के प्रयास मिलजुल कर ही करने होंगे। मीडिया प्रभारी शिवम अरोड़ा ने कहा कि पर्यावरण को बचाने की बीइंग भगीरथ द्वारा शुरू की गयी यह पहल लगातार जारी रहेगी। इस अवसर पर जितेंद्र चैहान, शिवम अरोड़ा, तन्मय शर्मा, आदित्य भाटिया, सीमा चैहान, कुणाल धवन, हन्नी सैनी, मोहित विश्नोई, विपुल गोयल आदि सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।