केंद्र की टीम ने परखीं बीडी पांडे अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाएं

नैनीताल, 15 फ़रवरी: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की टीम ने बुधवार को बीडी पांडे अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान विशेषज्ञों ने चिकित्सकों और नर्सो का साक्षात्कार करने के साथ ही अस्पताल में मौजूद सुविधाएं और इलाज में इस्तेमाल तकनीक की जानकारी ली। मरीजों से भी स्वास्थ्य सेवाओं का फीडबैक भी लिया। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणपत्र मिला तो सुविधा विस्तार के लिए आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।
बुधवार को केंद्र की टीम ने अस्पताल में साफ-सफाई, उपकरणों और दस्तावेजों का जायजा लिया। टीम प्रभारी डॉ. निर्मालिया रॉय ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से अस्पतालों में सुविधा विस्तार करने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम चलाए जा रहे है। विभिन्न कार्यक्रमों के तहत मानकों पर खरा उतरने वाले अस्पतालों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाती है। बीडी पांडे अस्पताल को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र देने के लिए निरीक्षण किया गया है।

अस्पताल के छह अनुभाग प्रभारियों का साक्षात्कार करने के साथ ही कई जानकारियां ली गई हैं। रिपोर्ट के आधार पर ही अस्पताल को प्रमाण पत्र देने अथवा नहीं देने का निर्णय दिया जाएगा। प्रमाण पत्र की श्रेणी में आने वाले अस्पतालों को प्रति वर्ष दस हजार रुपये प्रति बेड के आधार पर आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है जिससे अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाई जा सकें। निरीक्षण में डॉ. निम्मित, सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी, पीएमएस डॉ. एलएमएस रावत, डॉ. अनिरुद्ध गंगोला, डॉ. सतीश पंत, दीपक कांडपाल, जितेश कुमार आदि रहे।

यह भी जाने। …

फर्जी चिकित्सक प्रकरण- दो और बीएएमएस डाॅक्टर गिरफ्तार