सांस्कृतिक कला संगीत महाविद्यालय गुप्ता कंपाउंड तिकोनिया हल्द्वानी में बसंत पंचमी के अवसर पर संगीत की शिक्षा दीक्षा ले रहे विद्यार्थियों एवं आगंतुक अतिथियों के द्वारा बसंत पंचमी, होली तथा विभिन्न राग के माध्यम से माहौल को बसंतमय बना दिया।
इस कार्यक्रम के बारे में बताते हुए अजय गुप्ता जी ने कहा कि सांस्कृतिक संध्या का प्रारंभ सरस्वती मां के पूजन वंदना से हुआ जिसमें भावेश पांडे, अखिलेश धपोला ,प्रज्वल भट्ट पूर्वी पंवार, निधिकांत , देव जोशी, रिया मेलकानी के द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई ।
एकल प्रस्तुति के दौरान राग केदार पर भावेश पांडे तथा राग पटडीप पर संजय जोशी ने अपनी प्रस्तुति दी । उनके द्वारा होली के एक गीत की भी प्रस्तुति दी गई।
https://jansamvadonline.com/culture/efforts-to-preserve-extinct-handicraft-art/
डॉ शिखा शर्मा के निर्देशन में बच्चों के द्वारा अपनी विभिन्न प्रस्तुतियां दी जिनमें पूजा जोशी के द्वारा हमको मन की शक्ति देना भजन तथा खुशी टंडन के द्वारा होली गीत प्रस्तुत किया गया। अखिलेश धपोला के द्वारा राग देशकाल पर अपनी प्रस्तुति दी। नन्हे मुन्ने बच्चे दीक्षांत भट्ट ,श्रेयस जोशी तथा वरदान शर्मा के द्वारा तबले पर सामूहिक संगत दी गई जिसे सभी ने पसंद किया ।कार्यक्रम के दौरान संगीत गुरु पंकज आर्य के द्वारा तबले पर संगत दी गई ।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कला संगीत महाविद्यालय के अध्यक्ष बृजेंद्र कुमार पांडे ,अजय गुप्ता,प्रमोद पाण्डे ,गौरी शंकर काण्डपाल आदि उपस्थित रहे