आज राजकीय इंटर कॉलेज गुनिया लेख में अटल ई जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य,शिक्षक तथा जनप्रतिनिधियों के द्वारा शिरकत की गई ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरीशंकर काण्डपाल के द्वारा उपस्थित गणमान्य लोगों तथा ग्राम वासियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने संक्रमण से परिवार, गांव, समाज को बचाने तथा समय-समय पर हाथों को धोने के बारे में भी बताया।भीमताल मेहरागांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता प्रगति जैन के द्वारा विद्यालय में दो सौ मास्क निःशुल्क रूप से उपलब्ध कराए, जिन्हें ग्राम पंचायत अधिकारी मुकुल पाण्डे तथा एडीईओ धारी प्रमोद शर्मा के द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया।इस अवसर पर प्रमोद शर्मा के द्वारा लोगों को शासन के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने तथा बार बार हाथ धोने के बारे में भी बताया।
https://jansamvadonline.com/in-context/this-is-scary-photo-of-real-india-co-ro-na/
इस अवसर पर विद्यालय में प्रधानाचार्य गौरी शंकर काण्डपाल तथा शिक्षकों में डॉ गोकुल सिंह मर्तोलिया, श्री अमर सिंह बिष्ट, एस एल गंगवार, अनिल कुमार आर्य ,श्रीमती नीमा शाह तथा कर्मचारी वर्ग में श्री अशोक भट्ट, लक्ष्मण दत्त बेलवाल तथा हरिश्चंद्र कोटलिया जनप्रतिनिधि वर्ग से क्षेत्र पंचायत सदस्य के उमेश चंद्र के अतिरिक्त ग्राम प्रधान गुनियालेख मुन्नी देवी तथा बी.के.आर्य, महेश बेलवाल सहित ग्राम पंचायत राज अधिकारी विकासखंड धारी के मुकुल पांडे तथा सहायक पंचायत विकास अधिकारी प्रमोद शर्मा आदि उपस्थित रहे ।