रुद्रपुर,16 मई: थाना ट्रांजिट कैप क्षेत्र में जमीनी और लेनदेन के विवाद में भाजपा के एक पार्षद ने अपना हस्तक्षेप किया और साथियों के साथ मिलकर व्यक्ति पर हमलाकर उसे अधमरा कर दिया। आरोप है कि भाजपा पार्षद ने पीड़ित के परिवार से भी हाथापाई की। इस मामले में घायल ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मगर पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। घायल की हालत चिंताजनक बनी हुई है। वार्ड-आठ निवासी दुर्गेश ने थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को तहरीर सौपी। तहरीर में कहा कि पडोस के रहने वाले एक व्यक्ति पर 1.68लाख रुपये का बकाया है। काफी समय से आरोपी रकम देने में आनाकानी कर रहा था। सोमवार की शाम को उसने कुछ लोगों को घर पर बुलाकर मामले को पंचायत करनी चाही। तो इसकी भनक आरोपी को लग गई। आरोप है कि आरोपी देनदार स्थानीय भाजपा पार्षद को अपने साथ बुला लाया। पीड़ित के मुताबिक भाजपा पार्षद ने देनदार व अन्य साथियों के साथ मिलकर पहले उससे अभद्रता की और बाद घर में घुसकर पर पिता सहित परिवार पर हमला बोल दिया। हमले में परिवार के अन्य लोग घायल हो गए। हमले में उसके पिता की हालत नाजुक बनी हुई है। आरोप है कि पार्षद खुलेआम धमकी दे रहा। पीड़ित ने भाजपा पार्षद की इस दबंगई के ख़िलाफ थाना ट्रांजिट कैप पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मगर कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। इधर इस संबंध में थाने के निरीक्षक सुंदरम शर्मा से जानकारी चाही तो उनका मोबाइल कवरेज क्षेत्र से बाहर आ रहा उधर आरोपी पार्षद से संपर्क करने का प्रयास किया, संपर्क नहीं हो सका। पीड़ित परिवार को को भाजपा पार्षद की ओर से दी जा रही धमकी देने का ओडियो में वायरल हो रहा है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है।