देहरादून, 15 जनवरी: सुपर स्पेशलिटी नेत्र चिकित्सालय एएसजी आई केयर ने देहरादून में अपने नए केंद्र की शुरुआत कर दी है। सोमवार को मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर हरिद्वार रोड पर रोडवेज वर्कशॉप के सामने खुले इस केंद्र का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने किया।
अब एक छत के नीचे मिलेंगी सभी सुविधाएं
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में कृत संकल्प है। निजी क्षेत्र की सहभागिता से स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।
अस्पताल की मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर संगीता जैन ने बताया कि यहां पर एक ही छत के नीचे नेत्र से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। आयुष्मान कार्ड,राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना, सीजीएचएस, ईसीएचएस, ईइस आईसी के तहत भी इलाज की सुविधा यहां मिलेगी।
उन्होंने विश्वास दिलाया कि काफी रियायती दरों पर यहां आंख से जुड़ी सभी बीमारियों का इलाज किया जाएगा। मोतियाबिंद, रेटिनल रोग, ओकुलोप्लास्टी, कार्निया भेंगापन,बाल नेत्र विज्ञान, न्यूरो नेत्र विज्ञान संबंधी जांच और ऑपरेशन होंगे। उन्होंने बताया कि इस श्रृंखला का प्रबंध एम्स दिल्ली के पूर्व छात्रों के द्वारा किया जा रहा है। एम्स के डॉक्टर अरुण सिंघवी व डॉक्टर शिल्पी ने इसे लॉन्च किया था। यहां पर उनके अलावा डॉक्टर अंशिका कश्यप, डॉक्टर दानिश इकबाल, व् डॉक्टर तुषार गोयल भी सेवाएं देंगे। इस शुभ अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी व विधायक विनोद चमोली समेत शहर के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
#asg_eye_hospital_dehradun #एएसजीआईहॉस्पिटल_देहरादून