देहरादून ,3 जून : शहीद स्मारक देहरादून में पीड़ित राज्य आंदोलनकारी मंच के तत्वावधान में राज्य आंदोलनकारियों को देय 10 % क्षैतिज आरक्षण की बहाली को लेकर जारी धरना/उपवास तीसरे दिन भी जारी रहा। आज उपवास पर विकास नगर से राम किशन,मनोज कुमार, चिन्यालीसौड़ से पंकज रावत, हल्द्वानी से मनोज जोशी, उमेश जोशी कोटद्वार से क्रांति कुकरेती देहरादून से अम्बुज शर्मा,विकास रावत, सुरेश कुमार बैठे।
आंदोलन को समर्थन देने सेवारत आंदोलनकारी कर्मचारी भी पहुंच रहें हैं ।आज लैंसडाउन से पहुंचे सुशील बौंठियाल ने मुख्यमंत्री धामी को जीत की बधाई देते हुए उम्मीद कि मुख्यमंत्री धामी अब प्राथमिकता के आधार पर आंदोलनकारी कर्मचारियों के हित में काम करेंगे। आज के आंदोलन को समर्थन देने वालों में प्रमुख रूप से आबकारी विभाग के दर्शन सिंह और शिव प्रसाद, शूरवीर सिंह चौहान, धनेश्वरी ध्यानी, आंदोलनकारी मंच के प्रदेश महासचिव राम लाल खण्डूरी, राजेश पांथरी, विनोद असवाल,धर्मानन्द भट्ट,अर्जुन सिंह,प्रभात डंडरियाल,अनुराग भट्ट, बंटी थापा, श्रीश डोभाल, महेंद्र रावत, प्रदीप गौड़, दिवाकर उनियाल आदि थे।
आन्दोलन का दूसरा दिन
#10% lagu karo #10%क्षैतिज_आरक्षण #10%लागू_करो #10%Horizontal_reservation#पीड़ितराज्यआंदोलनकारी #राज्यआंदोलनकारि #10%क्षैतिजआरक्षण #अनिश्चितकालीनअनशन #शहीदस्मारकदेहरादून