देहरादून,26 सितम्बर: आम आदमी पार्टी ने अंकिता हत्याकांड को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। पार्टी के संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की ओर से विपक्षी पार्टियों तथा सामाजिक संगठनों पर भ्रम फैलाने के आरोपों को खेदजनक बताया है। साथ ही आम आदमी पार्टी ने अंकिता हत्याकांड को लेकर मुकदमे की पैरवी किए जाने की भी बात की है।
जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि इस संवेदनशील मामले को लेकर 4 दिनों से पूरा उत्तराखंड सड़कों पर है। ऐसे में ताज्जुब की बात है कि भाजपा संगठन के किसी भी नेता, भाजपा के दर्जनों सहयोगी संगठन के नेता, भाजपा की सरकार में बैठे लोग, राष्ट्रीय महिला आयोग, राज्य महिला आयोग भाजपा की महिला मोर्चा ने अब तक इस मामले में अपनी पार्टी के नेता के फंसने पर अब तक अपना मुंह नहीं खोला। जोत सिंह बिष्ट ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग इस प्रकरण में फंसने पर अपनी पार्टी को बचाने की जुगत में चुप्पी साधे हुए हैं।
जोत सिंह बिष्ट ने कहा यह घटना पौड़ी जिले की यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में घटित हुई। यमकेश्वर राज्य की वह विधानसभा सीट है जिस पर 2002 से 2022 तक 5 बार भाजपा का कब्जा है, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण यह है कि यमकेश्वर की जनता ने इस बार भाजपा की महिला प्रत्याशी को जिताया है। ऐसे में 5 बार विधानसभा में भाजपा की महिला विधायक का नेतृत्व होने और राज्य में भाजपा की सरकार होने के बावजूद अंकिता भंडारी की ऐसी दर्दनाक हत्या पर वर्तमान से लेकर दोनों पूर्व विधायकों का मौन अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने अंकिता हत्याकांड को लेकर मुकदमे की पैरवी किए जाने की भी बात की है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि पार्टी की लीगल टीम जिला न्यायालय के अधीन के न्यायालय, जिला न्यायालय, उच्च न्यायालय से लेकर उच्चतम न्यायालय तक जहां तक भी यह मामला जाएगा वहां अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुकदमे की मजबूती से पैरवी करने के लिए मुकदमे के सभी दस्तावेजों और साक्ष्यों का बारीकी से अध्ययन करेगी। घटना से जुड़े लोगों को घटना के विभिन्न पहलुओं की जानकारी हासिल करने के बाद पार्टी आरोपियों को सजा दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे।