31 मार्च 2025, देहरादून, संरक्षित पशु के अवशेष सडक पर मिलने से लोगों में आक्रोश फैल गया और हिन्दूवादी संगठनों ने मौके पर पहुंच जाम लगा दिया। पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच लोगों को समझाने व आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम खोला। पुलिस ने पशु के अवशेषों को एकत्रित कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सोमवार प्रातः करीब साढे ग्यारह बजे रायपुर क्षेत्रान्तर्गत ईश्वर विहार में एक संरक्षित पशु के अवशेष मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी और आनन फानन में काफी संख्या में हिन्दूवादी संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता वहां पर एकत्रित हो गये और उन्होंने रायपुर क्षेत्र में सड़क पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन लोगों का गुस्सा बढता जा रहा था। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया कि दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा और जांच कर उसका पता लगाया जायेगा। रायपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा कि लोगों को समझाने का प्रयास किया और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कहा तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाही करने का आश्वासन दिया। काफी देर तक पुलिस के समझाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम खोल दिया।
