डीबीएस पीजी कॉलेज देहरादून द्वारा विगत माह 2021को नमक सत्याग्रह के 91 वर्ष तथा देश को आजादी के 74 वर्ष पूरे होने अमृत महोत्सव का आयोजन विभिन्न स्तरों पर किया जा रहा है महाविद्यालय द्वारा विभिन्न कार्यक्रम संपादित किए गए, जिसमें स्लोगन, निबंध, पोस्टर, क्विज प्रतियोगिताओं को मुख्य रूप से आयोजित किया गया । इन प्रतियोगिताओ में महाविद्यालय के लगभग 300 छात्र/ छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
स्लोगन में प्रथम,द्वितीय, तृतीय पुरस्कार क्रमशः नरेश तिवारी, सुजाता रमोला, सारस्वत थपलियाल, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार क्रमशः प्रीति कन्याल, कार्तिक चौधरी,वैशाली पंत तथा पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, पुरस्कार क्रमशः दिव्या नेगी, आशीष सिंह,, अनुप्रिया त्रिपाठी रहे।इसके अलावा क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था , जिसमें लगभग 200 प्रतिभागियों द्वारा सफलतापूर्वक प्रतिभाग किया गया। आज दिनांक 10 अप्रैल को इस कार्यक्रम का समापन एवं पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ पूनम प्रभा सेमवाल ने महाविद्यालय द्वारा अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कराए गए विभिन्न कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। इसके पश्चात विजेताओं के नाम की घोषणा करी।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ0 बी.सी. पांडे थे ।उन्होंने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरुष्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर आयोजन समिति की सदस्य डॉ0 पॉमिला देवी, प्रमिला देवी डॉ0 के0एस0 बिष्ट, डॉक्टर चेतना बिष्ट , डॉक्टर राजलक्ष्मी दत्त, डॉक्टर दीपक भट्ट, मनीषा उनियाल, राकेश प्रसाद,डॉ0 शैली, डॉ0 बिन्देश आदि उपस्थित थे।
यह भी जाने …..
जेनेरिक दवाइयां क्यों होती है सस्ती और क्यों नहीं मिलती सभी औषधि दुकान पर ?