कोरोना वायरस

टिहरी, देवप्रयाग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  हिंडोलाखाल के एंबुलेंस चालक के कोरोना पॉजिटिव होने से मेडिकल स्टॉफ में हड़कंप मच गया। चालक की कोरोना रिर्पोट पॉजिटिव आने के बाद सीएचसी प्रभारी डॉ. सतीश कुमार तथा 31 सदस्यों का स्टॉफ सेल्फ क्वारंटाइन हो गए हैं।
सीएचसी हिंडोलाखाल के एंबुलेंस चालक ने कोरोना के लक्षण नहीं होने के बाद भी बीते दिनों ऐतिहातन अपनी कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैंपल श्रीनगर लैब में भेजा। जिसके बाद चालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से सीएचसी स्टॉफ में हड़कंप मच गया। केंद्र प्रभारी डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र की एबुलेंस का इस्तेमाल सिर्फ कोरोना पीड़ितों के लिए होने से किसी अन्य का संक्रमित होना संभव नहीं है। लेकिन सीएचसी स्टॉफ के चालक के संपर्क में आने को देखते हुए सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए दिल्ली भेज दिए गए हैं, जिसकी 24 घंटे में रिर्पोट आ जाएगी। उन्होंने बताया कि देवप्रयाग ब्लॉक में अभी तक कोरोना के तहत 401 लोगों की सैपलिंग हो चुकी है।

 

https://jansamvadonline.com/bhrashtaachaar/social-welfare-department-scholarship-scam-of-crores/