हल्द्वानी, 3 फ़रवरी : अखिल भारतीय समानता मंच द्वारा आगामी 5 फरवरी को हल्द्वानी में मण्डलीय अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारियां आजकल जोर शोर से चल रही है।
स्थानीय कुसुमखेडा स्थित बैंकेट हाल में होने वाले मण्डलीय अधिवेशन को सफल बनाने के लिए कई आनलाइन बैठकों के बाद अब धरातलीय प्रचार प्रसार भी शुरु हो गया है। इस अधिवेशन को लेकर मंच से जुड़े लोगो में भारी उत्साह का माहौल है। और प्रदेश के सभी जनपदों से लोगों का प्रतिभाग होना तय है। अधिवेेशन में विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रतिभाग करने वाले समानता मंच के शीर्ष पदाधिकारियों में राष्ट्रीय महासचिव इं0 वी पी नौटियाल, सचिव एल पी रतूडी, प्रदेश अध्यक्ष विनोद धस्माना, महासचिव जगदीश कुकरेती, श्रीमती मधु कुकरेती, उपाध्यक्ष इं0 पी सी तिवारी, इं0अतुल रमोला व् उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी मंच के प्रदीप कुकरेती हैं ।

गम्भीर सिंह बागड़ी

अधिवेशन के मुख्य अतिथि गम्भीर सिंह बागड़ी (IFS) सेवानिवृत्त प्रमुख बन संरक्षक एंव मुख्य अति विशिष्ट अतिथि रमेश चंद्र जोशी, रिटायर्ड कर्नल होंगे ।

रमेश चंद्र जोशी



समानता मंच के मण्डलीय मुख्य संयोजक धीरेन्द्र पाठक, जिलाध्यक्ष रमेश चन्द्र पाण्डे, सचिव देवेन्द्र बोरा सहित आयोजन समिति के मुख्य संयोजक इंं0 मनोज तिवारी, वाइ.एस.रावत, गणेश रौतेला, राजेश जोशी, प्रशान्त गुप्ता, विजय तिवारी, जगदीश तिवारी ,संगीता जोशी आदि ने समानता के पक्षधर लोगों से अधिवेशन में खुलकर प्रतिभाग करने की अपील करी है ।