ddd

देहरादून, 23 अप्रैल : पिछले कुछ दिनों में केदारनाथ धाम में बारिश और बर्फबारी के मद्देनजर श्रद्धालुओं से उत्तराखण्ड सरकार ने सावधान रहने और मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार यात्रा शुरू करने का अनुरोध किया गया है।
उत्तराखंड सरकार ने केदारनाथ धाम में रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि केदारनाथ धाम जाने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील है कि वह केदारनाथ धाम जाने से पहले मौसम का हाल जान लें और अपने साथ में पर्याप्त सामान जैसे गर्म कपड़े लेकर जाए।
सरकार की ओर से कहा गया है कि सभी यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यात्री यात्रा शुरू करने के तुरंत बाद या यात्रा के दौरान तबीयत बिगड़ने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भी जा सकते हैं और डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं। राज्य सरकार यात्रा को सुचारू, सुरक्षित और निर्बाध बनाने के लिए लगतार काम कर रही है। यात्रा व्यवस्थाओं की नियमित रूप से उच्च स्तर से मॉनिटरिंग की जा रही है।