देहरादून, 31 अक्टूबर 2021 को अखिल गढ़वाल सभा देहरादून की आम सभा कोविड-19 की वजह से 2 वर्ष के बाद आयोजित हो पाई. सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना द्वारा सभी सम्मानित सदस्यों का स्वागत करते हुए बताया कि पिछले 2 वर्षों में सभा हमने अपने कई कर्मठ साथियों को खो चुके हैं यह उनके परिवार ही नहीं अपितु सभा के लिए भी बड़ी हानि है जिसकी भरपाई करना असंभव है। सभा महासचिव गजेंद्र भंडारी ने कहा कि कोविड-19 की वजह से पिछले 2 वर्षों में सभा के जो प्रस्तावित कार्यक्रमों को तो हम नहीं कर पाए पर इसके बावजूद सभा ने कोरोना काल में अपनी रायपुर और इंदरपुर स्थित जमीनों पर बाउंड्री वाल का कार्य पूर्ण किया और साथ ही कोरोना काल में सभा ने मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹- 1,51,000 दिए और इसके अतिरिक्त ₹1,00,000 की खाद्य-सामग्री भी जरूरतमंदों को बांटी गई।
इसके बाद सभा के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह असवाल ने सभा का 2020-21 का आय-व्यय प्रस्तुत करते हुए सदस्यों को अवगत कराया गया कि कोविड-19 के चलते सभा-भवन में किसी भी तरह की गतिविधि नहीं हो पाई जिस कारण इस बार सभा घाटे में रही। लेकिन सभा के नए सदस्यों के द्वारा ₹- 4,21,500 और दान द्वारा ₹- 3,00,000 प्राप्त हुआ। जिसके बाद ध्वनि मत से 2020-21 आय व्यय पास कर दिया गया।
सभा के उपाध्यक्ष श्रीमती निर्मला बिष्ट ने अंत में सभा में उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि वह अपने राष्ट्रीय दलों के मोह को त्याग कर उत्तराखंड के परिपेक्ष में सामाजिक/ज्वलंत मुद्दों पर मुखर होकर अपनी बात को रखें, तभी सरकारें भी उन मुद्दों पर संज्ञान लेगी। इसके बाद उन्होंने सदस्यों को जलपान के लिए आमंत्रित किया. सभा का संचालन सांस्कृतिक सचिव पंडित उदय शंकर भट्ट द्वारा किया गया। सभा के अंत में अध्यक्ष रोशन धस्माना द्वारा कार्यकारिणी भंग करने ही घोषणा की गई, जिसके बाद सभा की नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी डी.एन.भट्टकोटी,जगमोहन सिंह नयाल,महेश्वर बहुगुणा,हरि भंडारी,शक्ति प्रसाद भट्ट के नामों की घोषणा की गई जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से इनके नामों पर सहमति प्रदान कर दी। इसके पश्चात चुनाव अधिकारियों द्वारा नई कार्यकारिणी 2021 -24 की तिथियों की घोषणा की गईं जो की इस प्रकार है ।
चुनाव-कार्यक्रम वर्ष 2021-24 (अखिल गढ़वाल सभा, देहरादून)
नामांकन (01-12-2021)
प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक, तत्पश्चात नामांकन पत्रों की जांच
नाम वापसी (03-12-2021)
प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक
मतदान (12-12-2021)
09:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक
मतगणना (12-12-2021)
सांय 4:00 बजे से पूर्ण होने तक, तत्पश्चात विजयी प्रत्याशियों की घोषणा
अवसर पर सभा अध्यक्ष रोशन धस्माना,उपाध्यक्ष श्रीमती निर्मला बिष्ट,महासचिव गजेंद्र भंडारी,सह सचिव संतोष गैरोला,कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह असवाल,सांस्कृतिक सचिव पंडित उदय शंकर भट्ट,प्रचार सचिव अजय जोशी,संगठन सचिव डॉ सूर्य प्रकाश भट्ट,प्रबंध सचिव वीरेंद्र सिंह असवाल,सेवानिवृत आईजी एस.एस.कोठियाल,कै0 हरी प्रसाद पुरोहित, श्री महेंद्र सिंह नेगी,जयदीप सकलानी,अंबुज शर्मा,विनोद चमोली,प्रदीप कुकरेती,रामलाल खंडूड़ी,सत्येंद्र सिंह नेगी,कमल कंडवाल,पुष्पा नेगी,शिशुपाल असवाल,श्रीमती लक्ष्मी बहुगुणा,रीता भंडारी,तारेश्वरी भंडारी,सुलोचना भट्ट,पंचम सिंह बिष्ट,दीपक रावत, अनिल डोभाल,कुलानंद घनशाला,चंद्र प्रकाश शर्मा,सुधीर बडोला,हेमंत जुयाल,नीलम ढोडियाल,समीर मुंडेपी,कैलाश रमोला,कुलानंद पोखरियाल,मोहन भंडारी,कैलाश तिवारी,दिनेश चंद जुयाल,एसपी बडोनी, द्वारिका बिष्ट,सुबोध मनोरी,डॉ रमेश पंत,अजय डबराल,भवतोष भट्ट,श्रीमती रीता बिष्ट,श्रीमती शीला नेगी,श्रीमती सुनीता भट्ट,डॉक्टर जागृति डोभाल,श्री प्रसाद गैरोला,नथा सिंह पवार आदि उपस्थित थे।।