देहरादून, अजय गौतम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में यूपीसी पैंथर्स ने लगातार दूसरा मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं दूसरे मैच में यूपीसी जगुआर ने जीत दर्ज कर अंक जुटा लिए हैं। बुधवार को डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्द्धन किया।
उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से आयोजित टूर्नामेंट में बुधवार को पहला मैच यूपीसी पैंथर्स और यूपीसी लैपर्ड के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पैंथर्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। यूपीसी लैपर्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 122 रन का स्कोर खड़ा किया। सोबन गुसाई ने 36, मनमोहन शर्मा ने 29, हिमांशु जोशी ने 11 रन बनाए। 22 रन टीम को अतिरिक्त में मिले। पैंथर्स के लिए सुमन सेमवाल ने 4, नवीन कुमार ने 2 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पैंथर्स की टीम ने 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। प्रवीन बहुगुणा ने 45, संजीव कंडवाल ने 22, शैलेंद्र सेमवाल ने 12, महेश पांडे ने 10 रन बनाए। लैपर्ड के सोहन परमार ने 2, मनोज ने 1 विकेट लिया।
दूसरा मैच यूपीसी राइनो और यूपीसी जगुआर के बीच हुआ। यूपीसी राइनो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 112 रन बनाए। अंबुज शर्मा ने 14, अंकित सिंह ने 13 रन बनाए। टीम को 46 रन अतिरिक्त में मिले। जगुआर के संदीप बडोला ने 4, अभय कैंतुरा ने 3 विकेट लिए। जवाब में जगुआर ने 18.3 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अभय कैंतुरा ने नाबाद 45 रन बनाए। संदीप बडोला व सुरेंद्र डसीला ने 16-16 रन बनाए। टीम को 32 रन अतिरिक्त में मिले। राइनो के नागेंद्र ने 2 विकेट लिए।