देहरादून, दून से पिथौरागढ़ के बीच नियमित हवाई सेवा शुरू होने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्र सरकार का धन्यवाद दिया है। सीएम का कहना है कि केंद्र की महत्वकांक्षी योजनाओं के चलते पहाड़ से मैदानों की दूरी कम हुई है। बता दें कि 17 जनवरी से शुरू होने वाली इस सेवा के लिये ऑनलाइन टिकटों की बिक्री भी शुरू हो गई है।
   देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए पहली उड़ान जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से गुरुवार सुबह साढ़े 9 बजे से भरी जाएगी। इसके साथ ही हवाई सेवा से जुड़ने वाला पिथौरागढ़ पहला पहाड़ी जिला बन जाएगा। पहले जहां पहाड़ी रास्तों से पिथौरागढ़ पहुंचने में लगभग 16 घंटे लगते थे तो वहीं ये सफर अब केवल एक घंटे में पूरा हो जाएगा, जिसके लिये यात्रियों को 1570 रुपए खर्च करने होंगे। हेरिटेज एविएशन ने हवाई सेवा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। एविएशन के मुताबिक, देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए चार चरणों में उड़ान भरी जाएगी। सुबह 9.30 बजे देहरादून-पिथौरागढ़ के लिए पहली उड़ान भरी जाएगी, जिसका किराया 1570 रुपए तय किया गया है। इसके बाद पिथौरागढ़-पंतनगर के लिए उड़ान भरी जाएगी, जिसके लिए 1410 रुपए चुकाने पड़ेंगें। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद व्यक्त करते हुये कहा कि आजादी के बाद से अभी तक देश में साढ़े चार सौ जहाज थे और अभी एक हजार जहाजों की बुकिंग हुई है। साथ ही उन्होंने कहा कि इसी का परिणाम है कि पहाड़ी क्षेत्रों के सफर को आसान बनाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि ये सफर उतना महंगा भी नहीं होगा। मात्र 1700 रुपये में पिथौरागढ़ से दून के लिये सफर किया जा सकता है।