हल्द्वानी 26 अगुस्त: उत्तराखण्ड कार्मिक एकता मंच द्रारा आगामी 31 अगस्त को खटीमा काण्ड की पूर्व संध्या पर अपरान्ह 3 बजे से यहां नैनीताल रोड स्थित शहीद पार्क में शहीदों की शहादत को याद करने के लिए एक खुली विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा । विचार गोष्ठी का विषय है- शहीदों का सपना साकार होना कितना जरुरी?
कार्मिक एकता मंच के संस्थापक अध्यक्ष रमेश चन्द्र पाण्डे ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शहीदों के सपने को साकार करने हेतु चिन्तनशील प्रबुद्धजनों, एवं विभिन्न संगठनों से सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि शहीदों के सपने को साकार करने के मूल उद्देश्य से विचार मंच के रुप में गठित उत्तराखण्ड कार्मिक एकता मंच विकास के प्रति जवाबदेही के सवाल को लेकर मुखर है । श्री पाण्डे ने कहा कि एकता मंच जवाबदेही के लिए शहीदों के सपने के रुप में आवाज दो हम एक हैं के नारे को धरातल पर साकार करने के लिए संकल्पबद्ध है और इसी सिलसिले में पूर्व में चितई स्थित न्याय के प्रतीक गोलज्यू के मन्दिर से गंगोत्री के जलकलश के साथ राज्य के सभी जनपदों मे होते हुए निकली एकता यात्रा का समापन 2 अक्टूबर 2020 को रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्थल में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा किया गया था । एकता यात्रा के तुरन्त बाद 15 अक्टूबर 2020 को एकता मंच की शासन में उच्च स्तरीय बैठक हुई । अपर मुख्य सचिव राधा रतूडी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विकास में बाधक हडताल के कारणों की समीक्षा तो हुई लेकिन हड़तालों के मसले में हर स्तर पर चुप्पी रही ।
इधर एकता मंच के महासचिव दिगम्बर फुलोरिया ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु छ: सदस्यीय आयोजन समिति का गठन किया गया है । उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजिनियर्स महासंघ के मण्डलीय उपाध्यक्ष मनोज तिवारी को समिति का मुख्य संयोजक तथा वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी जगदीश तिवारी एवं गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन के महासचिव विजय तिवारी को सह संयोजक बनाया गया है । इसके अलावा आनन्द सिंह भाकुनी, जे.सी. खोलिया एवं श्रीमती नीमा जोशी समिति के संयोजक सदस्य हैं ।