फिल्म एम एस धोनी में धोनी का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने अपने बांद्रा स्थित घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। सुशांत के आत्महत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, वे पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से गुजर रहे थे।

 

सुशांत सिंह ने की आत्महत्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या ट्वीट

– पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर दुख जताया।ट्वीट कर कहा युवा अभिनेता बहुत जल्दी चला गया सुशांत के निधन से स्तब्ध हूं सुशांत सिंह बेहतरीन अभिनेता थे। सुशांत ने कई लोगों को प्रेरित किया था।परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं ।

 

 

सुशांत के नौकर ने पुुलिस को उनके आत्महत्या की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची है और नौकर और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है। उनके इस कदम से बॉलीवुड सदमे में हैं। कई कलाकारों ने उनके निधन पर दुख जताया है।

https://jansamvadonline.com/in-context/che-guevara-youth-outrage-symbol-against-system/

 #sushant_singh_rajput #m_s_dhon #bandra #depression #prime_minister #narendra_modi