हरिद्वार, आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने 64वें राष्ट्रीय अधिवेशन में पारित हुए तीनों प्रस्ताव को लेकर प्रेस वार्ता किया। जिसमें प्रस्तावो की जानकारी देते हुए जिला संयोजक आदित्य गॉड ने बताया कि परिषद ने अधिवेशन के दौरान तीन महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किये। जिसमें जन आस्थाओं के विषय में सर्वोच्च न्यायालय को सजग ,दूसरा प्रस्ताव सर्वांगीण विकास की ओर बढ़ते भारत के समक्ष चुनौतियां एवं स्नातक स्तर पर शिक्षा सुधार की मांग का विषय मुख्य रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि परिषद वर्षभर इन प्रस्तावों के अनुसार परिषद की प्रत्येक इकाई इस पर कार्य करेगी तथा आगामी आम चुनाव को लेकर शत प्रतिशत मतदान के लिए आम जनमानस से आह्वान भी करेगी ।आदित्य गौर ने बताया कि परिषद छात्र संगठन होने के कारण सामाजिक सरोकारों को लेकर चिंतित भी है, तथा हर समस्या के लिए समाधान का मार्ग ढूंढने को बाध्य है।परिषद के गढ़वाल संभाग के सहसंयोजक तरुण चैहान ने कहा कि मिशन साहसी जैसे कार्यक्रम सभी इकाई को अपने कॉलेज तक ले जाना तथा उसे अनुवर्तन किए जाने के लिए छात्र तथा छात्राओं को प्रेरित करने का कार्य किया जाना चाहिए। प्रदेश सह कोषाध्यक्ष नवीन पंत ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यक्रमों के साथ ही प्रदेश विभिन्न समस्याओं के समाधान एवं छात्र हितों को लेकर निर्णायक भूमिका का निर्वहन करें।
यह भी पढें https://www.uttarakhanduday.com/2019/01/LETS-SAY-NO-DRUGS.html
 इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनु वालिया कार्यालय मंत्री विमल भट्ट शुभम सैनी करण हिमांशु रोहिल्ला हिमांशु अक्षय विशाल भारद्वाज अभिनेता प्रिया सौरभ मलिक दीपक प्रजापति आदि उपस्थित थे।