फोटोः आधार कार्ड बनाने को लेकर लगी लाइन। |
-आधार कार्ड में नाम, पता से लेकर कई खामियां
रुद्रप्रयाग,आधार कार्ड बनाने को लेकर जिले के ग्रामीण इलाकों की जनता काफी परेशान है। दूर-दराज क्षेत्र से लोग छोटे-छोटे बच्चों को लेकर आधार कार्ड बनाने के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन उनके आधार कार्ड सही समय पर नहीं बन रहे हैं। लंबी कतार लगाये धूप में घंटों खड़े होने के बाद भी आधार कार्ड नहीं बन रहे हैं, जबकि जो कार्ड बन भी रहे हैं उनमें नाम, पता या फिर अन्य समस्या बीच में आ रही है।
काफी लम्बे समय से जिले में आधार कार्ड बनाये जा रहे हैं, जो जनता के लिए मुसीबत बन गये हैं। सरकार की गाइड लाइन के तहत आधार कार्ड बनाये जाने जरूरी है। यहां तक की छोटे-छोटे बच्चों के भी आधार कार्ड बन रहे हैं। बैंको में आधार कार्ड बनने से दूर-दराज क्षेत्रों से जनता आधार कार्ड बनाने को पहुंच रही है, लेकिन उनके कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। जिनके बन भी रहे हैं, उसमें कई प्रकार की खामियां सामने आ रही है। आधार कार्ड में नाम हिन्दी में सही तो अंग्रेजी में गलत लिखा जा रहा है। किसी के कार्ड में पता भी गलत और फोन नम्बर नहीं डाला जा रहा है। ऐसी खामियों के चलते पुनः ग्रामीणों को आधार कार्ड सही कराने के लिए चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। गरीब जनता किसी तरह पैंसा खर्च करके आधार कार्ड बनाने के लिए आ रही है और उनकी समस्या का समाधान सही समय पर नहीं हो पा रहा है। जिले के जखोली एवं अगस्त्यमुनि विकासखण्ड से आधार कार्ड बनाने को लेकर गरीब जनता पहुंच रही है। पंजाब नैशनल बैंक, सिंडिकेट बैंक, यूको बैंक, इलाहबाद बैंक में आधार कार्ड बनाये जा रहे हैं। दूर-दूर क्षेत्र से यहां आधार कार्ड बनाने को लेकर लोग पहुंच रहे हैं। गरीब जनता अपने बच्चों को साथ लेकर आ रही है। सवाल इस बात का है कि जिन लोगों के कार्ड पहले बन चुके हैं, वे भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। कारण यह है कि जिन लोगों ने गांव में जाकर कैंप लगाकर कार्ड बनाए, उन्होंने लोगों के नाम गलत लिखे हुए हैं। किसी के नाम को हिन्दी में गलत तो किसी के नाम को अंग्रेजी में गलत लिखा गया है, जबकि 18 साल से कम उम्र की लड़कियों के नाम के आगे देवी लगाया गया है, जो कि शादी के बाद लगाया जाता है। युवा सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डेय, दशरथ बिष्ट ने रोष जताते हुए कहा कि दूर-दराज गांव से जनता जिला मुख्यालय आधार कार्ड बनाने के लिए आ रही है, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। ऐसे में जरूरी है कि दूर-दराज क्षेत्र में कंैप लगाकर गरीब जनता को राहत दी जाय। उन्होंने कहा कि जो लोग आधार कार्ड बना रहे हैं, उन्हें सख्त हिदायत दी जाय कि वे आधार कार्ड बनाते समय सही से नाम, पता दर्ज करें, जिससे ग्रामीणों को परेशान न होना पड़े।