देहरादून, रानीपोखरी पुलिस ने वाहन में अवैध रूप से पटाखे ले जा रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने दीपावली पर्व पर अवैध पटाखों की बिक्री की रोकथाम के लिए अभियान को छेडते हुए देर रात रानीपोखरी पुलिस ने चैकिंग के दौरान शांति नगर तिराहा रानी पोखरी से स्विफ्ट डिजायर सफेद रंग, जो ऋषिकेश से डोईवाला की तरफ आ रही थी, उसे रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर वाहन चालक तेजी से वाहन को वापस मोड़ने लगा, शक होने पर पुलिस टीम द्वारा वाहन को घेरकर रोक लिया। जब वाहन की तलाशी ली गयी तो वाहन से छोटी-बडी पेटियों में बहुत अधिक मात्रा में पटाखे रखे हुए पाए गए। जब उस पटाखों को ले जाने के विषय में बातचीत की गयी तो आरोपियों ने बताया कि दीपावली पर्व पर हम लोग बिना लाइसेंस के बिक्री हेतु ऋषिकेश से देहरादून ले जा रहे हैं। पुलिस ने वाहन सहित तीन पेटियां पटाखों की जब्त कर लिया है। जब्त पटाखों को मालगृह में दाखिल कर लिया गया। आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम 1884 के अंतर्गत मामला दर्ज कर उन्हे जेल भेज दिया है। आरोपियों ने अपने नाम मनीत अरोड़ा पुत्र मदनलाल निवासी मदर डेयरी, नई जनता कॉलोनी, फरीदाबाद हरियाणा हाल निवासी ईश्वर बिहार, लाडपुर रायपुर देहरादून व चालक के बगल में बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम प्रवीन रावत पुत्र कमलेश रावत निवासी सुंदर वाला रायपुर देहरादून बताया। बरामद माल की कीमत करीब 90 हजार बताई जा रही है।