रुद्रपुर, मालिकाना हक न मिलने से नाराज कई भाजपाईयों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। उनका कहना है कि मालिकाना हक दिलाने के नाम पर भाजपा राजनीति कर रही है। चुनाव के आते ही भाजपाईयों ने मालिकाना हक दिलाने का बिगुल बजा दिया जबकि इससे पहले भाजपा ने नजूल पर बसे लोगों की ओर रुख  तक नहीं किया। 

कांग्रेस से मेयर प्रत्याशी नन्दलाल प्रसाद ने वार्ड नम्बर 7 में जनसंपर्क किया। उन्होनें वार्ड की समस्याओं को सुना और जीत के बाद उसके निराकरण का आश्वासन दिया। वार्ड 7 की सड़कों की जर्जर हालत और नालियों की निकासी की ख राब व्यवस्था की निंदा की। उन्होनें कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में वोट देने वाली जनता की ही नहीं सुनी जा रही। वोट मांगने के लिए नेता घर-घर पहुंचते है लेकिन बाद में कोई वार्ड की ओर रुख  तक नहीं करता। उन्होनें कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में महानगर रुद्रपुर का चेहरा ही बदल गया था। बेरोजगारी ख त्म करने के लिए कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सिडकुल की स्थापना हुई जिससे लाख ों लोगों को रोजगार मिला। देश भर में रुद्रपुर का नाम रोशन हुआ अब वहीं भाजपा सरकार के कार्यकाल में रुद्रपुर का नाम डूबता ही जा रहा है। नजूल से जनता को उजाड़ने का कार्य भाजपा सरकार का है। एनएच 74 भूमि घोटाला भी भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुआ है जिसमें कई भाजपाई संलिप्त है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की छवि ख राब करने का जो कार्य भाजपा सरकार कर रही है वह प्रदेशवासियों के हित में नहीं है। वहीं पूर्व स्वास्थय मंत्री तिलक राज बेहड़ ने भाजपा में शामिल हुए रुद्रपुर किसान मोर्चा के नगर अध्यक्ष सतपाल लोधी राजपूत व सभी कार्यकताओं कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए आभार व्यत्तफ किया। श्री बेहड़ ने कहा कि भाजपा सरकार वोट देने वाली जनता को गंभीरता से नहीं ले रही है। जनता को उजाड़ने के लिए भाजपा सरकार दम-ख म से लगी हुई है। उन्होंने सत्ता में कांग्रेस को लाने के लिए अपील की। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा, महामंत्री पुरुषोत्तम अरोरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा, पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा, संजय जुनेजा, कैलाश राठौर, अनिल शर्मा, सुशील गाबा, ममता नारंग, छेदालाल राठौर, जयपाल, प्रदीप राठौर, धर्मेन्द्र राठौर, श्यामल मण्डल, सुरज राठौर, गोपाल यादव, अशोक यादव, कान्ता प्रसाद सागर, विद्याराम, धमेन्द्र, अमर वर्मा, दिपांकर, विनोद मौर्य, प्रांजल गावा, नन्हे राम राठौर, राकेश पाल, विनोद शर्मा, सोमपाल, वेद प्रकाश, रामशंकर, श्रीराम, राम अवतार राठौर, अमल राय, सतपाल, शिवम राठौर, अतुल मौर्य, विनय यादव, ओमप्रकाश, महेश यादव, नवल किशोर यादव, सौरव चिलाना आदि मौजूद थे।