देहरादून, वीर गोर्खा कल्याण समिति का तीन दिवसीय द्वितीय गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव 2 से 4 नवम्बर तक महेन्द्र ग्राउन्ड गढ़ी कैन्ट में आयोजित होगा।
इस महोत्सव को कराने का उददेश्य गोर्खा समुदाय के सभी लोगों को एक मंच पर लाना है। नेपाली लोक गायक देवराज आले व गायिका नीता पुन इस महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा उत्तराखण्ड के स्थानीय लोक गायक भी अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे।
उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में वीर गोर्खा कल्याण समिति के अध्यक्ष श्रवण सिंह प्रधान ने बताया कि यह मेला दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान गोर्खा अचिवर्स अवार्ड भी दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि 2 नवम्बर को मेले का उद्घाटन वीर गोर्खा कल्याण समिति के मुख्य संरक्षक ले0 जनरल राम सिंह प्रधान 12 बजे रिबन काटकर करेंगे तथा संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ सांय 4 बजे डॉ0 रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ सांसद हरिद्वार एवं वीर गोर्खा कल्याण समिति के मुख्य संरक्षक ले0 जनरल राम सिंह प्रधान संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करेंगे। मेले के दूसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रकाश पंत कैबिनेट मंत्री उपस्थित रहेंगे। वहीं मेले के समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत उपस्थित रहेंगे। सोनी टी0वी0 सुपर डान्सर फाईनिलिस्ट आकाश थापा ने कहा कि मैं वीर गोर्खा कल्याण समिति को धन्यवाद देता हूं, जिनके द्वारा मेले में उत्तराखण्ड की संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस मेले के द्वारा उत्तराखण्ड की संस्कृति को जग-जग तक पहुंचाया जा रहा है। वहीं द वाईस इण्डिया किड्स फाईनिलिस्ट शिकाईना मुखिया ने कहा कि आज छोटे बच्चों को मौका दिया जा रहा है जो संस्कार, अपनी संस्कृति और सभ्यता को आगे बढ़ा रहे हैं। तीन दिवसीय कार्यक्रम में वहीं गिनीज बुक वर्ल्ड रिकार्ड दीपक शर्मा व इण्डिया गोट टेलेन्ट में सलेक्ट हुए अभिजीत थापा भी मौजूद रहेंगे। तीन दिवसीय द्वतीय गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव में खाने में गोर्खाली स्वादिष्ट व्यंजन, विभिन्न प्रकार के अनेक स्टॉलों में प्रदर्शनी, गोर्खाली पारम्परिक वेष-भूषा एवं परिधानों की प्रदर्शनी, आर्मी का खुकुरी नृत्य, दशै दिपावली नाट्य-नाटिका प्रस्तुति, नेपाली पंचे बाजा देखने को मिलेगा। बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल सामग्री के साथ झूले, सरकारी विभागों के स्टॉल आदि होंगे। प्रेस वार्ता के दौरान वीर गोर्खा कल्याण समिति के मुख्य संरक्षक ले0 जनरल राम सिंह प्रधान, संरक्षक मेघ बहादुर थापा, मेजर बी0पी0 थापा अध्यक्ष एवरेस्ट चैम्बर ऑफ कार्मस उत्तराखण्ड व रमेश गुरूंग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल थापा, उपाध्यक्ष सूर्य विक्रम सिंह शाही व उर्मिला तामंग, महासचिव विशाल थापा, कोषाध्यक्ष टेक बहादुर थापा, सचिव सुनील खत्री, सहसचिव देविन शाही, सांस्कृतिक सचिव यामू राना, डमर थापा, संजय थापा, आशुं थापा, झगु माया राना, रितु राना, कर्मिता थापा, बबीता गुरूंग, सोनाली क्षेत्री, देवकला दिवान, राजन थापा, नरेश थापा, के0 ओम थापा एवं बुद्वेश राईं, बलदेव क्षेत्री सहित वीर गोर्खा कल्याण समिति के कई कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।
उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में वीर गोर्खा कल्याण समिति के अध्यक्ष श्रवण सिंह प्रधान ने बताया कि यह मेला दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान गोर्खा अचिवर्स अवार्ड भी दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि 2 नवम्बर को मेले का उद्घाटन वीर गोर्खा कल्याण समिति के मुख्य संरक्षक ले0 जनरल राम सिंह प्रधान 12 बजे रिबन काटकर करेंगे तथा संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ सांय 4 बजे डॉ0 रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ सांसद हरिद्वार एवं वीर गोर्खा कल्याण समिति के मुख्य संरक्षक ले0 जनरल राम सिंह प्रधान संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करेंगे। मेले के दूसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रकाश पंत कैबिनेट मंत्री उपस्थित रहेंगे। वहीं मेले के समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत उपस्थित रहेंगे। सोनी टी0वी0 सुपर डान्सर फाईनिलिस्ट आकाश थापा ने कहा कि मैं वीर गोर्खा कल्याण समिति को धन्यवाद देता हूं, जिनके द्वारा मेले में उत्तराखण्ड की संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस मेले के द्वारा उत्तराखण्ड की संस्कृति को जग-जग तक पहुंचाया जा रहा है। वहीं द वाईस इण्डिया किड्स फाईनिलिस्ट शिकाईना मुखिया ने कहा कि आज छोटे बच्चों को मौका दिया जा रहा है जो संस्कार, अपनी संस्कृति और सभ्यता को आगे बढ़ा रहे हैं। तीन दिवसीय कार्यक्रम में वहीं गिनीज बुक वर्ल्ड रिकार्ड दीपक शर्मा व इण्डिया गोट टेलेन्ट में सलेक्ट हुए अभिजीत थापा भी मौजूद रहेंगे। तीन दिवसीय द्वतीय गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव में खाने में गोर्खाली स्वादिष्ट व्यंजन, विभिन्न प्रकार के अनेक स्टॉलों में प्रदर्शनी, गोर्खाली पारम्परिक वेष-भूषा एवं परिधानों की प्रदर्शनी, आर्मी का खुकुरी नृत्य, दशै दिपावली नाट्य-नाटिका प्रस्तुति, नेपाली पंचे बाजा देखने को मिलेगा। बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल सामग्री के साथ झूले, सरकारी विभागों के स्टॉल आदि होंगे। प्रेस वार्ता के दौरान वीर गोर्खा कल्याण समिति के मुख्य संरक्षक ले0 जनरल राम सिंह प्रधान, संरक्षक मेघ बहादुर थापा, मेजर बी0पी0 थापा अध्यक्ष एवरेस्ट चैम्बर ऑफ कार्मस उत्तराखण्ड व रमेश गुरूंग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल थापा, उपाध्यक्ष सूर्य विक्रम सिंह शाही व उर्मिला तामंग, महासचिव विशाल थापा, कोषाध्यक्ष टेक बहादुर थापा, सचिव सुनील खत्री, सहसचिव देविन शाही, सांस्कृतिक सचिव यामू राना, डमर थापा, संजय थापा, आशुं थापा, झगु माया राना, रितु राना, कर्मिता थापा, बबीता गुरूंग, सोनाली क्षेत्री, देवकला दिवान, राजन थापा, नरेश थापा, के0 ओम थापा एवं बुद्वेश राईं, बलदेव क्षेत्री सहित वीर गोर्खा कल्याण समिति के कई कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।