अल्मोड़ा, जिला योजना, राज्य सैक्टर सहित अन्य केन्द्र पोषित योजनाओं में स्वीकृत धनराशि का सदुपयोग 30 नवम्बर से पूर्व कराना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कुमाऊॅ आयुक्त राजीव रौतेला ने आज वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि समय पर धनराशि अवमुक्त करने के बाद भी विभागों द्वारा व्यय नहीं किया जा रहा है। कुमाऊॅ आयुक्त ने कहा कि अब सभी जिला योजना से जुड़े अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर व्यय करना सुनिश्चित करेंगे।आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल ने विशेषकर कृषि, उद्यान, पशुपालन, स्वास्थ्य, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, पशुपालन, फूड हाउसिंग, समाज कल्याण, महिला कल्याण, वन, पेयजल निगम, शिक्षा, स्वजल विभाग से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वीकृत धनराशि को समय से व्यय करने के लिए सभी औपचारिकतायें समय से पूर्ण कर लें। उन्होंने वीडियों कान्फ्रेसिंग में उपस्थित अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जब भी जिला योजना की समीक्षा बैठक होती है तो सभी अधिकारी पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल ने निर्देश दिये कि जिन विभागों द्वारा विभिन्न प्रकार की पेंशन पात्र लाभार्थियों को दी जाती है उसे यथा समय उनके खातों में जमा करना सुनिश्चित करेंगे। आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल ने मुख्य कोषाधिकारी को निर्देश दिये कि जिला योजना से सम्बन्धित जो बिल कोषागार में पारण हेतु आते है उसे यथा समय पारित करने के साथ ही उसकी अद्यतन स्थिति से भी प्रत्येक माह अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल ने शासन द्वारा अवमुक्त द्वितीय किश्त की धनराशि को सभी विभागों को अवमुक्त करने के भी निर्देश समीक्षा के दौरान जिलाधिकारियों को दिये।

आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल ने जिलाधिकारी व मुख्य कोषाधिकारी को निर्देश दिये कि खेल प्रतियोगिताओं हेतु जिला योजना में धनराशि का प्राविधान अधिक रखा जाय ताकि यहाॅ के प्रतिभावान खिलाड़ी आगे बढ़ सकें। इसके साथ ही उन्होंने विधायक निधि का पैसा समय पर अवमुक्त करने के साथ ही बीस सूत्रीय कार्यक्रम जो विभाग  ‘‘सी‘‘ एवं ‘‘डी‘‘ श्रेणी में उनको चेतावनी देते हुए उनका स्पष्टीकरण लेना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा सिंचाई खण्ड रानीखेत द्वारा धनराशि अवमुक्त करने के बाद भी संतोषजनक प्रगति न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त और जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि सम्बन्धित अधिकारियों का स्पष्टीकरण लेते हुए अग्रिम आदेशों तक उनके वेतन को रोक दिया जाय। इस अवसर पर उन्होंने जिला योजना की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिये। बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया व मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने आश्वस्त किया कि दिये गये निर्देशों के अनुसार समय से धनराशि व्यय हो सके इसकी पूर्ण तैयारी की जा रही है। इस समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, परियोजना निदेशक नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी के0के0 पंत, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विनीता शाह, कोषाधिकारी प्रकाश पंत सहित अन्य जिला योजना से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।