नई दिल्ली, देश में कोरोना संकट पर चर्चा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने आज विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सर्वदलीय बैठक की। बैठक में पीएम मोदी ने विपक्षी दलों को देश में लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए। प्रधानमंत्री ने 2 बातें प्रमुखता से कही- पहला यह कि एक साथ एक ही झटके में लॉकडाउन खत्म नहीं किया जा सकता और दूसरा यह कि कोरोना से पहले और कोरोना के बाद की जिंदगी एक जैसी नहीं रहने वाली। पीएम ने इस दौरान कहा कि वह 11 अप्रैल को फिर से सभी राज्यों के सीएम से बात करेंगे।
बता दें कि देश भर में लॉकडाउन 14 अप्रेल को खत्म हो रहा है। इससे पहले आज पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने विपक्षी सांसदों से बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने ऐसे संकेत दिए जिससे माना जा रहा है लॉकडाउन की अवधि बढ़ सकती है। इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लॉकडाउन बढ़ाने का किया था आग्रह। माना जा रहा है कि अब पीएम मोदी देश के सीएम के साथ एक अन्य बैठक के बाद के बाद लॉकडाउन पर कोई फैसला ले सकते हैं।
सर्वदलीय बैठक में शामिल एलजेपी नेता चिराग पासवान ने कहा कि बैठक में हर किसी ने लॉकडाउन को लेकर सुझाव दिया। उन्होंने कहा, ‘कुछ लोगों ने इसे आंशिक तौर पर हटाने का सुझाव दिया जबकि कुछ लोगों ने इसे जारी रखने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि अभी तक उनके पास जितनी जानकारी आई है, उसमें लॉकडाउन को हटाना मुश्किल होगा। पीएम ने स्पष्ट किया कि 14 अप्रैल को एकसाथ लॉकडाउन समाप्त नहीं किया जाएगा। पीएम के साथ बैठक में शामिल होने वाले एक अन्य सांसद ने पीटीआई को बताया कि मोदी ने कहा कि वह लॉकडाउन हटाने को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे। बैठक में कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, टीएमसी के सुदीप बंदोपाध्याय, शिवसेना के संजय राउत, बीजेडी के पिनाकी मिश्रा, एनसीपी के शरद पवार, एसपी से रामगोपाल यादव, शिरोमणि अकाली दल से सुखबीर सिंह बादर, बीएसपी से सतीश चंद्र मिश्रा, वाईएसआर कांग्रेस से विजय साई रेड्डी और मिथुन रेड्डी, जेडीयू से राजीव रंजन सिंह समेत कई नेताओं ने इसमें भाग लिया।
New Delhi, PM Narendra Modi today held an all-party meeting to discuss the Corona crisis in the country. In the meeting, PM Modi indicated to the opposition parties to increase the lockdown in the country. The Prime Minister said two things prominently – First, that lockdown cannot be ended in one stroke and second, that life before and after Corona will not remain the same. The PM, meanwhile, said that he would again speak to the CMs of all states on April 11.Let us know that the lockdown across the country is ending on 14 April. Earlier today, PM Modi called an all party meeting. He spoke to opposition MPs through video conferencing. During this time, PM Modi gave such signals that it is believed that the lockdown period may increase. Earlier, UP Chief Minister Yogi Adityanath, Telangana CM Chandrashekhar Rao, Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chauhan had requested to increase the lockdown.It is believed that now PM Modi can take a decision on the lockdown after another meeting with the country’s CM.
LJP leader Chirag Paswan, who attended the all-party meeting, said that everyone suggested the lockdown in the meeting. He said, “Some people suggested to partially remove it while some people appealed to continue it.” PM Modi said that the lockdown will be difficult to remove in the information that has come to him so far. The PM clarified that the lockdown will not be ended simultaneously on 14 April.Another MP who joined the meeting with the PM told PTI that Modi said that he would discuss with the chief ministers of the states to remove the lockdown. The meeting was attended by Ghulam Nabi Azad of Congress, Sudip Bandopadhyay of TMC, Sanjay Raut of Shiv Sena, Pinaki Mishra of BJD, Sharad Pawar of NCP, Ramgopal Yadav from SP, Sukhbir Singh Badar from Shiromani Akali Dal, Satish Chandra Mishra from BSP, YSR from Congress. Several leaders including Vijay Sai Reddy and Mithun Reddy, Rajiv Ranjan Singh from JDU participated in it.
https://jansamvadonline.com/in-context/who-is-wetting-our-gunpowder/