वैसे तो कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण से पूरी देश/दुनिया ही जूझ रही है मगर मध्य प्रदेश का इंदौर जहाँ अब तक 16 कोरोना पीड़ित दम तोड़ चुके हैं. इनमें से 14 लोग मुस्लिम समुदाय के थे. लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि पिछले 8 दिनों में इंदौर के कब्रिस्तानों में हर दिन करीब 20 जनाजे पहुंच रहे हैं और अब तक 120 से भी ज्यादा जनाजे पहुंच चुके हैं. इन आंकड़ों ने कहीं न कहीं प्रशासन को भी परेशान कर दिया है. इस मामले में कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में लिया गया है, जल्द ही इसकी जांच करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि हालांकि अभी तक जो पता चला है कि उसके अनुसार सभी मृतकों में कोरोना के लक्षण नहीं थे. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि यदि ये आंकड़े सही नहीं पाए गए, तो इन्हें जारी करने वालों के खिलाफ प्रशासन क्या कार्रवाई करेगा.
कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि आंकड़ों की जांच के लिए इस साल के मृतकों की संख्या का तुलनात्मक अध्ययन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल के आंकड़ों को देखा जाएगा और यह पता लगाया जाएगा कि इस माह में डेथ-रेट क्या रहता है. इसके बाद ही सही तस्वीर सामने आ सकती है.
https://jansamvadonline.com/in-context/who-is-wetting-our-gunpowder/
Although the whole country / world is struggling with the increasing infection of Coronavirus, but Indore of Madhya Pradesh where 16 corona sufferers have died so far. 14 of these people belonged to the Muslim community. But the shocking thing is that in the last 8 days, about 20 grandsons are reaching every day in the cemeteries of Indore and so far more than 120 grains have reached. These figures have troubled the administration somewhere. In this case, Collector Manish Singh says that the matter has been taken into consideration, it will be investigated soon. He said that according to what has been learned so far, all the dead did not have signs of corona. At the same time, he also said that if these figures are not found correct, then what action will the administration take against those who release them.
Collector Manish Singh said that a comparative study of this year’s number of dead will be done to check the data. He said that the data of the last 5 years will be looked at and it will be ascertained what the death rate is in this month. Only then can the correct picture be revealed.