रुडकी,स्वच्छ भारत मिशन, मंगलौर के पूर्व ब्रांड एम्बेस्डर एवं जमियत उलेमा ए हिन्द उत्तराखण्ड के प्रवक्ता कारी नसीम मंगलौरी ने कहा कि मंगलौर नगर पालिका परिषद के निवर्तमान चैयरमेन चैधरी इस्लाम का कार्यकाल भ्रष्टाचार उनमूलन का कार्यकाल रहा है। उन्होने विकास के नाम पर पालिका को लूटने का काम किया है, और पालिका अधिकारी भी घोटालों में शमिल रहे हैं। मौ0 टोली में सडक बनने से पूर्व ही ठेकेदारों को भूगतान कर दिया गया है, और पठानपुरा में एक सडक ऐसी भी है जो धरातल पर बनी ही नहीं लेकिन पालिका ने इस सडक का भी भूगतान कर दिया है। उन्होने कहा कि इस सम्बंध में एक तहरीर एसएसपी को भी दी गई है और यदि मुकदमा दर्ज नहीं होता तो न्यायालय की शरण ली जायेगी। नगर के एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कारी नसीम व आसिफ अली एडवोकेट ने कहा कि कस्बा मंगलौर के मौहल्ला टोली में सगीर प्रधान के मकान से कोतवाली की ओर सडक व पुलिया के निर्माण एवं पानी की निकासी हेतु मोहल्लेवासियों द्वारा 18 अप्रैल 2018 को नगर पालिका प्रांगण में एक दिवसीय विरोध प्रर्दशन व 3 मई 2018 को उक्त क्रमिक अनशन किया था। तीन दिन चले अनशन को प्रशासन के आश्वासन एवं सडक का कार्य शूरू होने पर समाप्त करा दिया गया था, लेकिन सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्राप्त अभिलेखों से पता चला है कि नगर पालिका परिषद मंगलौर के तत्कालीन पालिका अध्यक्ष चैधरी इस्लाम एवं अधिशासी अधिकारी अजहर अली व अवर अभियंता गूरूदयाल सिंह द्वारा ठेकेदारों से सांठ गांठ करके उस सडक की स्वीकृत राशि 13,35111 रुपये का भुगतान 29 अप्रैल 2018 एवं 3 मई 2018 को कार्य प्रारम्भ होने से पूर्व ही कर दिया गया। जिसमें तीनों के द्वारा आपस में साजिश करके भारी धनराशि का गोल माल किया गया है। उन्होंने कहा कि मौ0 टोली में सगीर प्रधान के मकान से नई काॅलोनी के गेट की ओर सडक निर्माण का जो कार्य किया जाना दर्शाया गया है। उसी सडक को दूसरे अन्य निर्माण कार्य में दर्शाकार 17 अप्रैल 2018 व 3 मई 2018को ठेकेदार को स्वीकृत राशि 24,43,637 रुपये का भुगतान कर दिया गया है। जबकि उक्त कार्य भी आज तक पूर्ण नहीं हो पाया है। नगर पालिका के तत्कालीन पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी व अवर अभियंता द्वारा ठेकेदारों से सांठ गांठ करके एक ही सडक को दो-दो निर्माण कार्यो में दिखाकर न केवल अनियमित्ता की है बल्कि ऐसा कार्य किया है जोकि गम्भीर अपराध की श्रेणी आता है। आसिफ एडवोकेट ने कहा कि मंगलौर में वक्फ बोर्ड की कई करोड रूपये की भूमि है, जिसमें से कुछ भूमि पर मंगलौर पालिका के तत्कालीन चैयरमेन चैधरी इस्लाम व उसके परिवार ने अवेध कब्जा कर रखा है। उन्होंने कहा कि तत्कालीन चैयरमेन जैसे छवी के व्यक्ति दौबारा इस पद पर न आ सके इसके लिए मंगलौर में कारी नसीम मंगलौरी के नेत्तृव में जनजागरूक्ता अभियान चलाया जायेगा। इस दौरान गरीब नवाज चैरिटैबल ट्रस्ट के सचिव मौलाना जाबिर अली, समाज सेवीे हाफिज साजिद अंसारी, शहीद टीपू सुल्तान एजेकेशनल सोसाइटी के प्रबन्धक शमीम अहमद, हाजी मुहम्मद असगर, मुहम्मद शहजाद एडवोकेट, वसीम अंसारी, अमजद मलिक, इस्लाम तुर्क आदि मौजूद थे।