देहरादून, ओपन सिग्नल की नवंबर की रिपोर्ट के मुताबिक, भारती एयरटेल ने अपने 3 जी और 4 जी नेटवर्क पर 7.53 एमबीपीएस की गति से डाउनलोड सुविधा उपलब्ध कराई, वहीं रिलायंस जियो, वोडाफोन, आइडिया और बीएसएनएल ने 5.47 एमबीपीएस, 5.20 एमबीपीएस, 4.9 2 एमबीपीएस और 2.70 एमबीपीएस की कुल डाउनलोड स्पीड प्रदान की है। 

एयरटेल ने 16 सर्किलों में शीर्ष स्थान हासिल किया है। ओडिशा में एयरटेल की सर्वाधिक स्पीड  9.88 एमबीपीएस रही। बात करें अपलोड स्पीड की तो 3 जी में अपने निकटतम  प्रतिस्पर्धी वोडाफोन से 15 प्रतिशत  तेज और 4 जी में 30 प्रतिशत अपलोड गति के अनुसार आइडिया ने 2.88 एमबीपीएस की गति के साथ साथ नंबर 1 के स्थान को बरकरार रखा है। वोडाफोन, एयरटेल, जियो और बीएसएनएल ने क्रमश 2.31 एमबीपीएस, 1.90 एमबीपीएस, 1.58 एमबीपीएस और 0.76 एमबीपीएस की कुल अपलोड स्पीड प्रदान की है। जियो सभी क्षेत्रों में 4 जी उपलब्धता में 95 प्रतिशत से अधिक स्कोर के साथ सभी 22 टेलीकॉम सर्किलों में व कोलकाता मेट्रो सर्कल समेत 10 सर्किलों में शीर्ष पदक पर रहा। सभी 22 सर्किलों में जियो का 4 जी उपलब्धता स्कोर 96.7 प्रतिशत रहा। 4 जी उपलब्धता में आइडिया ने तीन क्षेत्रों में 80 प्रतिशत से अधिक स्कोर हासिल किया, वहीं एयरटेल और वोडाफोन ने समान पद हासिल किया। सर्वेक्षण के मुताबिक मोबाइल वीडियो अनुभव जांच में थ्री वे टाई घोषित की, जिसमे एयरटेल, जिओ और वोडाफोन चिन्हित रहे। ओपन सिग्नल की सर्वेक्षण के अनुसार 1 जून से 29 अगस्त, 2018 तक 10,509,3,943 डिवाइसिस के अनुसार सिग्नल का माप 1,769,79,943 रहा।