कोरोना वायरस

रेल पटरी पर मिला शव 10 साल से संभाल रहे थे वित्त मंत्री का पद…

29 मार्च 2020। कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया को चौकाने वाली खबर आई है. जर्मनी के हेसे राज्य के वित्त मंत्री थॉमस शॉफर ने खुदकुशी कर ली है. वित्त मंत्री का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है.

थॉमस शॉफर
जर्मनी के हेसे राज्य के वित्त मंत्री थॉमस शॉफर

थॉमस शॉफर इस बात से सदमे में थे कि कोरोना के कारण जो आर्थिक हालात बन रहे हैं उसमें देश की अर्थव्यवस्था का क्या होगा. थॉमस 10 साल से वित्त मंत्री थे और इस बात से बेहद चिंतित थे कि आगे क्या होगा. जर्मनी पर भी कोरोना का कहर है और 455 लोगों की मौत हुई है.
हेसे के मुख्यमंत्री वॉल्कर बॉफियर ने एक बयान में कहा, ‘‘हम स्तब्ध हैं। हमें विश्वास नहीं हो रहा और हम अत्यंत दु:खी हैं।’
रेलवे पटरियों पर मिला थॉमस का शव
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक व्यक्ति का शव फ्रैंकफर्ट और मेंज के बीच होचाइम शहर में एक हाई-स्पीड ट्रेन लाइन पर पाया गया, जिसकी पहचान जर्मन राज्य हेसे के वित्त मंत्री थॉमस शेफर के रूप में हुई है। पुलिस ने शनिवार को इसकी पुष्टि की।
मामले की जांच में जुटे जांचकर्ताओं ने कहा कि घटनास्थल पर जांच के बाद शेफर का पहचान हो सकी और शुरुआती जांच में पता चला कि उन्होंने आत्म हत्या की है। फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने तुरंत कुछ भी विवरण जारी नहीं किया है।
हेसे में जर्मनी की वित्तीय राजधानी फ्रैंकफर्ट है जहां ड्यूश बैंक और कॉमर्जबैंक का मुख्यालय है। यूरोपीयन सेंट्रल बैंक भी फ्रैंकफर्ट में ही है। राज्य के वित्त मंत्री की मौत की खबर से बेहद दु:खी नजर आ रहे बॉफियर ने कहा कि शाएफर इस महामारी के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट से उबरने में कंपनियों एवं कर्मियों की मदद करने के लिए ‘‘दिन-रात’’ काम कर रहे थे।
चांसलर एंजेला मार्केल के निकट सहयोगी बॉफियर ने कहा, ‘‘आज हमें यह मानना होगा कि वह बेहद चिंतित थे। विशेषकर इस मुश्किल समय में हमें उनके जैसे ही व्यक्ति की आवश्यकता थी।’’शाएफर के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं .

 

 29 March 2020. The news of the #corona virus has shocked the whole world. Thomas Schoeffer, Finance Minister of the German state of Hesse, has committed suicide. The body of the Finance Minister has been found on the railway track.#thomas_schöfer, Finance Minister of Hesse State, #germanyThomas Schofer was shocked that what will happen to the economy of the country in the economic conditions that are being created due to Corona. Thomas was finance minister for 10 years and was very worried about what would happen next. Germany is also affected by Corona and 455 people have died.”We are shocked,” Hesse Chief Minister Walker Bouffier said in a statement. We can’t believe it and we are very sad. ‘Thomas’s body found on railway tracksAccording to media reports, the body of a man was found on a high-speed train line between Frankfurt and Mainz in the city of Hochheim, which has been identified as Thomas Shaffer, the Finance Minister of the German state of Hesse. Police confirmed this on Saturday.Investigators involved in the investigation of the case said that Shaffer could be identified after an investigation at the scene and initial investigation revealed that he had committed suicide. At present, the police have not released any details about this entire case immediately.The financial capital of Germany in Hesse is Frankfurt where Deutsche Bank and Commerzbank are headquartered. The European Central Bank is also in Frankfurt.Bauffier, who is extremely saddened by the news of the death of the state finance minister, said that Schaefer is working “day and night” to help companies and workers recover from the economic crisis caused by this epidemic. Were.Bouffier, a close aide of Chancellor Angela Merkel, said, “Today we have to admit that he was very concerned. Especially in this difficult time, we needed a person like him. “Schaefer has a wife and two children in his family.

https://jansamvadonline.com/in-context/karona-virus-so-is-this-the-beginning-of-a-chemical-war/