चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस (Covid-19) आधी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुका है। दिन-प्रतिदिन इसके संक्रमण और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित कर चुका है। भारत में भी ये वायरस लगातार पांव पसार रहा है। इसे देखते हुए तमाम राज्यों में आपात स्थिति घोषित करते हुए स्कूल, कॉलेज, सिनेमा घर आदि सार्वजनिक स्थल बंद करा दिए गए हैं।
Corona virus (Covid-19), which started from China, has caught half the world. The number of infections and deaths from it is increasing day by day. In view of this, the World Health Organization has declared the corona virus a global epidemic. In India too, this virus is spreading its wings constantly. In view of this, public places like schools, colleges, cinema houses etc. have been declared declaring a state of emergency in all the states.
क्या है कोरोना वायरस? (What is corona virus?)
कोरोना वायरस एक ऐसा वायरस है जो जानवरों और इंसानों को बीमार कर सकता है। ये एक RNA वायरस है, जिसका मतलब ये है कि यह एक शरीर के अंदर कोशिकाओं में टूट जाता है और उनका उपयोग खुद को पुन: उत्पन्न करने के लिए करता है। चीन के वुहान में फैल रहा जैसा कोरोना वायरस पहले कभी नहीं देखा गया। एक्सपर्ट्स की मानें तो कोरोना वायरस एक ऐसे वायरस के परिवार से आता है जो मनुष्यों, मवेशियों, सूअरों, मुर्गियों, कुत्तों, बिल्लियों और जंगली जानवरों को को संक्रमित करता है।
जब तक इस नए कोरोना वायरस की पहचान नहीं हुई, तब तक मनुष्यों को संक्रमित करने के लिए केवल छह अलग-अलग कोरोना वायरस थे। इनमें से चार एक हल्के आम सर्दी की बीमारी का कारण बनते थे। हालांकि, 2002 के बाद से दो नए कोरोना वायरस के आए हैं जो मनुष्यों को संक्रमित कर उन्हें गंभीर रूप से बीमार कर सकते हैं।
Corona virus is a virus that can make animals and humans sick. It is an RNA virus, which means that it breaks into cells inside a body and uses them to regenerate itself. The corona virus is spreading in Wuhan, China like never before. Experts believe that the corona virus comes from a family of viruses that infect humans, cattle, pigs, chickens, dogs, cats and wild animals.
Until this new corona virus was identified, there were only six different corona viruses to infect humans. Four of these caused a mild common cold disease. However, since 2002, there have been two new corona viruses that can infect humans and make them seriously ill.
कैसे फैलता है ये वायरस ?( How does this virus spread ?)
ये बीमारी सिर्फ खांसी और छींक के ज़रिए लोगों में फैल सकती है, इसका मतलब ये वायरस बेहद आसानी से किसी को भी संक्रामित कर सकता है। इसके अलावा यह लार के ज़रिए निकट संपर्क, चुंबन या फिर बर्तन शेयर करने से भी फैल सकता है। क्योंकि यह फेफड़ों को संक्रमित करता है, इसलिए खांसते वक्त मुंह से निकले वाली बूंदें भी सामने मौजूद व्यक्ति को संक्रमित कर सकती हैं।
यहाँ क्लिक करें > विडिओ देखें और समझें
This disease can spread to people only through cough and sneeze, this means that this virus can be easily transmitted to anyone. Apart from this, it can also spread through close contact, kissing or sharing utensils through saliva. Because it infects the lungs, the droplets released from the mouth while coughing can also infect the person present.
क्या हैं इसके लक्षण ? (What are the symptoms ?)
इस वायरस से संक्रमित होने के कम से कम 14 दिनों बाद इसके लक्षण दिखने शुरू होते हैं। कोरोना वायरस के मरीज़ों में आमतौर पर ज़काम, खांसी, गले में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, बुखार जैसे शुरुआती लक्षण देखाई देते हैं। समय पर इलाज न शुरू होने पर ये निमोनिया में भी बदल सकता है।
Symptoms begin to appear at least 14 days after becoming infected with the virus. Patients with corona virus usually show initial symptoms such as cough, cough, sore throat, difficulty in breathing, fever. If not started on time, it can also turn into pneumonia.
N95 मास्क पहनना कितना ज़रूरी ? (How important is it to wear an#N95mask? )
उस व्यक्ति को मास्क नहीं पहनना चाहिए जो बीमार नहीं है या फिर जिसे सर्दी खांसी नहीं है। अगर आपको सर्दी, ज़ुकाम या खांसी है, तो आप मास्क पहन सकत हैं, ताकि दुसरों को ये बीमारी न फैलें। वहीं, जहां तकN95 मास्क की बात है, तो यह उन लोगों के लिए हैं जो रोगी के संपर्क में हैं या अस्पताल में रोगी का खयाल रख रहे हैं। ऐसे लोगों को N95 मास्क पहनने की ज़रूरत है।
The person should not wear a mask that is not sick or who does not have a cold cough. If you have a cold, a cold, or a cough, you can wear a mask so that others do not spread the disease. At the same time, as far as the N95 mask is concerned, it is for those who are in contact with the patient or taking care of the patient in the hospital. Such people need to wear N95 masks.
लोगों से कितनी दूरी बरतनी चाहिए ?(How much distance should people take?)
क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण की रेंज का दायरा 2 मीटर का है, इसलिए अगर आप किसी से दो मीटर की दूरी बनाकर मिलते हैं, तो आपको डरने की ज़रूरत नहीं है।
Because the range of infection of the corona virus is 2 meters, if you meet someone by making a distance of two meters, you do not have to be afraid.
क्या अल्कोहल से मरता है इंफेक्शन ?(Does alcohol cause infection?)
ऐसी ख़बरें बिल्कुल बेबुनियाद हैं, जिसमें बताया जाता है कि अल्कोहल से कोरोना वायरस ख़त्म हो जाता है। इसका सिर्फ और सिर्फ सेनिटाइज़र में इस्तेमाल फायदेमंद है।
Such reports are absolutely baseless, in which it is said that alcohol kills the corona virus. Its use only and only in sanitizer is beneficial.
क्या नॉन वेज खाना सुरक्षित है ? (Is it safe to eat non veg? )
कोरोना वायरस नॉन वेज खाने से नहीं फैलता है बल्कि ऐसी अफवाह फैलाई जा रही है कि नॉन वेज से संक्रमण का ख़तरा बढ़ जाता है। इस बात का ध्यान रखना ज़रूरी है कि मांस अच्छी तरह पका हो और बिल्कुल भी कच्चा न हो। ज़्यादातर, इंफेक्शन कच्चा खाने से ही होते हैं। हां, कोई अन्य संक्रमण से बचने के लिए नॉन वेज से दूरी रखना ज़रूरी है
The corona virus is not spread by eating non-veg, rather a rumor is being spread that non-veg increases the risk of infection. It is important to keep in mind that the meat is well cooked and not raw at all. Mostly, infections are caused by eating raw. Yes, it is necessary to keep distance from non-veg to avoid any other infection.
तापमान से नहीं है रिश्ता (Not related to temperature )
यह वायरस सिंगापुर जैसे गर्म देशों में भी फैल रहा है तो इटली और साउथ कोरिया जैसे ठंडे देशों में भी हुआ है। सर्दी में यह वायरस ज़्यादा समय तक रह सकता है लेकिन अगर हम अपनी तरफ से इंफेक्शन को रोकने के सभी तरीके अपनाते हैं, तो हम सुरक्षित रह सकते हैं।
The virus is spreading in hot countries like Singapore and also in cold countries like Italy and South Korea. In winter, this virus can stay for a long time, but if we adopt all the ways to prevent infection, then we can be safe.
इसकी वैक्सीन या इलाज ? (Its vaccine or cure?)
कोरोना वायरस को लेकर अभी तक कोई वैक्सीन या दवा नहीं आई है क्योंकि यह एक नया वायरस है। सोशल मीडिया की वजह से इस बीमारी को लेकर डर ज़्यादा है।कोरोना वायरस से मौत की दर 2 से 3% ही है, यानी 98% लोग ठीक हो जाएंगे।
There has been no vaccine or medicine regarding the Corona virus yet because it is a new virus. Fear of this disease is more due to social media. Death rate due to corona virus is only 2 to 3%, which means 98% of people will be cured.
कैसे बचें कोरोना वायरस से ? (How to avoid corona virus?)
- अपने हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोएं।
2. अगर साबुन ना हो तो सेनिटाइज़र का इस्तेमाल करें।
3. छींक या खांसी आने पर अपनी नाक या मुंह को टिशू से ढकें और फिर उसे डस्टबिन में फेंक दें।
4. गंदे हाथों से अपनी नाक और मुंह को न छुएं और न ही गंदे हाथों से कुछ खाएं।
5. बीमार लोगों से दूरी बना रखें। उनके बर्तन का इस्तेमाल ना करें और उन्हें छुए भी नहीं। इससे मरीज़ और आप दोनों ही सुरक्षित रहेंगे।
6. घर को साफ रखें और बाहर से आने वाली चीज़ों को भी साफ करके ही घर में लाएं।
7. सार्वजनिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।
- Wash your hands thoroughly with soap.
2. If there is no soap, use a sanitizer.
3. Cover your nose or mouth with a tissue when you sneeze or cough and then throw it in the dustbin.
4. Do not touch your nose and mouth with dirty hands nor eat anything with dirty hands.
5. Stay away from sick people. Do not use their utensils and do not even touch them.
This will keep both the patient and you safe.
6. Keep the house clean and clean the things coming from outside and bring it into the house.
7. Avoid visiting public places and crowded places.
स्रोतः डब्ल्यूएचओ, स्वास्थ्य मंत्रालय-केंद्र और राज्य सरकार
Source: WHO, Ministry of Health – Central and State Government
https://jansamvadonline.com/health/corona-virus-school-closes-until-31-march-after-first-death-in-india/