आज उत्तराखंड संयुक्त संगठन मोर्चा  ((USSM))के तहत विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियो ने पूर्व सहमति के आधार पर आज गांधी पार्क में धरना दिया गया। धरने की शुरुआत राष्ट्रगान गाकर व संविधान का पाठ करके शुरू किया गया, वक्ताओं में रजिया बेग , रेखा नेगी , इंद्रेश मैखुरी , लताफ़त हुसैन , हिमांशु चौहान , प्रमिला रावत , रईस फातिमा ,जयकृत कंडवाल आदि लोगो ने सभा को संबोधित किया, सभी ने एक स्वर में कहा कि धरना स्थल जो चयन किया गया है उसे हम लोग नकारते है । शहर से दूर कूड़ा घर में धरना स्थल बनाया गया है, वहां सिर्फ बीमारियों के अलावा कुछ भी नही मिलने वाला है, लिहाजा हम अधोईवाला में धरना स्थल को नकारते है, मोर्चा के सभी सदस्यों में एक स्वर में सभी मुद्दों पर एक साथ लड़ने का एलान किया किया गया, आज संयुक्त मोर्चे के तहत NRC , CAA, NPR का विरोध पुनः शुरुआत की गई, पूर्व के 38 वे दिन के बाद आज 39 वॉ दिन धरना ग़ांधी पार्क में गांघी जी की प्रतिमा के नीचे लगातार धरना जारी रहेगा। आज धरने में अमीर बनो, इरशाद अहमद,कैलास,सरदार खान,लताफत हुसैन ,रईस फातिमा,रजिया बेग,अमन, नरेंद्र सिंह,प्रमिला रावत ,संजीव घिल्डियाल ,विजय रावत, रेखा नेगी आदि लोग मौजूद रहे.

 

https://jansamvadonline.com/protest/the-protesting-organizations-will-oppose-the-proceedings-at-the-picket-site/

 

https://jansamvadonline.com/in-context/korana-airs-out-of-chinhit-rajy-andolanakari-samiti/