प्रदर्शन करते आर्यन संगठन के कार्यकर्ता। प्रदर्शन करते आर्यन संगठन के कार्यकर्ता। 
विकासनगर, आर्यन संगठन के कार्यकर्ताओं ने विकासनगर के फारेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के साथ मिलकर विकासनगर मुख्य बाजार में विरोध प्रदर्शन कर जूलूस निकाला। अभ्यर्थियों का कहना था कि नकल मामले में गिरफ्तारी के बाद भी परीक्षा निरस्त नहीं की गई है।
नकल मामले में गिरफ्तारी के बाद भी परीक्षा निरस्त नहीं किए जाने पर आर्यन संगठन के बैनरतले फारेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा के अभ्यिर्थियों के साथ मिलकर मुख्य बाजार में जिूलूस निकाला। अभ्यर्थियों में इस बात का रोष है कि सरकार के द्वारा यूकेएसएसएससी आयोग के खिलाफ कोई कार्रवाही नहीं की गई और परीक्षा को निरस्त नहीं किया है। संगठन ने मांग की है कि परीक्षा को निरस्त कर पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। प्रकरण मंे लिप्त व्यक्तियों के साथ-साथ सरकारी अधिकारियों की गिरफ्तारी और बरखास्तगी की जाए। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद चैहान का कहना है कि कई कई सालों तक युवा मेहनत कर भर्तियों का इंतजार करते हैं और नकल माफिया के द्वारा भर्ती परीक्षा में युवाओं को ठगा जाता है। जब तक युवाओं को न्याय नहीं मिलेगा संगठन का आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष रोहित रोहिला, पूर्व सहसचिव सुमित सैनी, पूर्व महासचिव अर्चना चैहान, पूर्व उपाध्यक्ष पूजा धीमान, जसपाल, राहुल चैहान, निशांत, शाहरूख, आशीष नेगी, शुभम, गुड्डू भारती, अभिषेक राणा, यशपाल चैहान, अमन भारद्वाज, हार्दिक जाट, कमल दीप, अजीत चापणू, दिनेश जोशी, आदेश राणा, आशुतोष, सौम्या तोमर आदि मौजूद रहे।