देहरादून, एसएफआई ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर डीएवी (पी जी) कॉलेज के दीन दयाल सभागार में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया,प्रतियोगिता का संचालन संजय कुनियाल और निर्णायक की भूमिका डॉक्टर एच एस रंधावा(अंग्रेजी विभाग),डॉक्टर वीबी चौरसिया(अर्थशास्त्र विभाग), अर्चना पाल(समाजशास्त्र विभाग) ने निभायी, कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों ने जनगीत से की। कार्यक्रम में कई छात्रों ने प्रतिभाग किया ,जिसमें प्रथम स्थान एम कॉम के छात्र प्रखर भटनागर ने प्राप्त किया। जबकि बीए द्वितीय सेमस्टर की छात्रा रिचा डौंडियाल दूसरे स्थान पर रही, वहीं बीएड की छात्रा कविता चौहान और लॉ के छात्र चेतन भारद्वाज ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर डॉक्टर एचएस रंधावा ने कार्यक्रम को बधाई देते हुए छात्रों के बीच ऐसे कार्यक्रम के आयोजन करने पर एसएफआई की सराहना की। डॉक्टर अर्चना पाल जी ने भी महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार प्रस्तुत किए, आयोजन की समाप्ति पर डॉक्टर वीबी चौरसिया ने घरेलू महिलाओं की आर्थिक स्थिति पर अपने विचार रखे, इस कार्यक्रम में डी ए वी (पी जी) के इकाई सचिव शैलेन्द्र परमार,एसएफआई प्रदेश अध्यक्ष नितिन मलेथा,प्रदेश सचिव हिमांशु चौहान ,कमेटी सदस्य सोनाली,मनोज कुंवर,हितेश थपलियाल,अमन कंडारी,सचिन पुरोहित,शीशपाल आदि छात्र मौजूद रहे।

https://jansamvadonline.com/sports/mahim-verma-again-became-secretary-of-cau/