देहरादून, बलभद्र खंलगा विकास समिति हर वर्ष की तरह इस साल भी ऐतिहासिक एंग्लो वार की स्मृति में रविवार 25 नंवबर को 44वें खलंगा मेले का आयोजन करेगा।
प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में खंलगा विकास समिति दिवान सिंह खड़का ने बताया कि उनकी समिति पिछले पिछले 44 वर्षो से खलंगा मेले का आयोजन धूमधाम से करती आ रही है। इस वर्ष भी रविवार को खलंगा मेले का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले से एक दिन पूर्व शनिवार 25 नवंबर को चन्द्रबनी मंदिर में पूर्जा अर्चना,भजन र्कीतन व भण्डारे का आयोजन करेगी। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि मेले के दिन सुबह आठ बजे खलंगा वार फाॅर ब्रेवरी का आयोजन शांति फांउडेशन के सहयोग से वाॅक खलंगा नालापानीद्वार से शुरू होकर सहस्त्रधारा रोड स्थित खंलगा स्मारक पर समाप्त होगी। जिससे कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छा से हिस्सा ले सकता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शिकरत करेंगे। इसके साथ ही सभी मंत्रियों और विधायकों को भी आमत्रंण पत्र भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ वन भोज का भी आयोजन किया जाएगा।