रूद्रपुर, जेसीज पब्लिक स्कूल में ब्रिटिश काउंसिल के अन्तर्गत देश-विदेश के विभिन्न लेखकों के विषय में अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। हिलेरी स्कूल नेपाल के साथ स्काइप चैट के माध्यम से विद्यार्थियों ने उनके प्रसिद्ध लेखकों के विषय में चर्चा करते हुए अपने देश के विख्यात एवं लोकप्रिय लेखकों के विषय में विचारों का अदान-प्रदान किया। विद्यार्थियों ने विश्व के विभिन्न लेखकों के व्यत्तिफत्व एवं कृतित्व का परिचय तथा उनकी पुस्तकों की समालोचना प्रस्तुत कर सामाजिक परिवेश एवं संवाद के विषय में जानकारी ली। इसके तहत कक्षा 8 एवं 9 के विद्यार्थियों द्वारा भाषण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन एवं पोस्टर, कोलाज आदि प्रस्तुत कीं। इसके अतिरित्तफ विद्यार्थियों ने लिन्सी हाईस्कूल नाइजीरिया के साथ ‘बैंकिंग-फाइनेंशियल लाइफ ऑफ द डे’ विषय पर उनकी बैंकिंग प्रणाली, फेडरल पोस्ट लोन एवं पर्किंन लोन के विषय में प्रश्नोत्तर के माध्यम से जानकारी का आदान-प्रदान किया। नाइजीरिया के विद्यार्थियों ने बताया कि वहां के लोग वित्तीय एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण बैंक की नौकरी को प्राथमिकता देते हैं। कक्षा 11 के विद्यार्थियों द्वारा एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें एक लघु नाटिका के माध्यम से रूस, भारत, इंग्लैण्ड, जर्मनी, कनाडा, फ्रान्स एवं अमेरिका की बैंकिंग प्रणाली की जानकारी दी। विद्यार्थियों ने विभिन्न बैंकों का भ्रमण कर वहाँ की कार्य-प्रणाली तथा ग्राहकों को दी जाने वाली सेवाओं और सुविधाओं की जानकारी ली। कक्षा 8 से 11 तक के विद्यार्थियों ने एक क्राफ्रट प्रदर्शनी लगाई जिसमें बैंकिंग प्रणाली एवं साहित्यकारों के जीवन से संबंधित आकर्षक पोस्टर, कोलाज, बुकमार्क बनाकर अपना कला-कौशल दिखाया। कक्षा 8 के विद्यार्थियों ने डीपीएस स्कूल के पुस्तकालय का भ्रमण कर विभिन्न पुस्तकों एवं पत्र-पत्रिकाओं की जानकारी ली। प्रधानाचार्य ने बताया कि इन समस्त गतिविधियों को ब्रिटिश काउंसिल आन लाइन प्रोजेक्ट में साझा करेंगे। इन समस्त क्रिया कलापों को विश्व के किसी भी देश के लोग देख सकते हैं तथा जानकारी हासिल कर सकते हैं।