उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं का इतिहास बहुत ही खराब रहा है । दरोगा भर्ती पटवारी भर्ती से लेकर वीडियो भर्ती प्रकरण तक अब आज इसी कड़ी में एक और भर्ती परीक्षा संदेह के घेरे में आ गयी है ।
रविवार 16 फरवरी यानी आज लंबी जदोजहद के बाद वन आरक्षी के 1218 पदों पर भर्ती की परीक्षा हुई पर पेपर खत्म होते ही भर्ती संदेह के घेरे में आ गयी है ।एक आंसर सीट व प्रश्न पत्र की फोटो सोशियल मीडिया पर तेजी से वाइरल हो रही है ।
ऐसे में प्रश्न ये उठ रहे हैं कि परीक्षा हॉल में मोबाइल का कैसे व किसने इस्तेमाल किया ?
दूसरा ये कि क्या कक्ष निरीक्षक को ऐसी पावर है कि वो परीक्षार्थियों की आंसर सीट की फोटो खींच ले ।
इन सबके पीछे बड़े घपले का अंदेशा परीक्षार्थियों द्वारा जताया जा रहा है । आयोग पर बहुत सारे प्रश्न खड़े हो रहे हैं । ये जो आंसर सीट वाइरल हो रही है ,ये जसपाल शर्मा पुत्र रोशन लाल की है ,जिसका कि सेंटर लक्ष्मण विद्यालय पथरीबाग देहरादून है ।
ऐसे में फिर से एक भर्ती परीक्षा पर संदेह के बादल मंडराने लगे हैं ।परीक्षार्थियों का कहना है कि इस मामले की जांच होनी चाहिए ।

नवल खाली 

https://jansamvadonline.com/health/coronas-growing-havoc/