हल्द्वानी, चार जिलों के युवाओं के लिए होने जा रही सेना भर्ती रैली की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है। 24 नवंबर से होने वाली इस भर्ती रैली में सुबह पांच बजे से अभ्यर्थियों की सैन्य परिसर में एंट्री शुरू हो जाएगी। प्रवेश आठ बजे तक ही मिलेगा। पहले दिन बागेश्वर जिले के युवाओं की दौड़ से भर्ती रैली की शुरुआत होगी। अल्मोड़ा भर्ती कार्यालय चार जिलों (बागेश्वर, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर व अल्मोड़ा) के युवाओं के लिए भर्ती रैली आयोजित करा रहा है। सेना के अफसरों ने हल्द्वानी आर्मी परिसर में डेरा डालकर तैयारियां तेज कर दी हैं। वहीं प्रशासन व पुलिस भी भर्ती में मदद कर रही हैं। शहर के गुरुद्वारों व रैन बसेरों में अभ्यर्थियों के लिए रहने की मुफ्त में व्यवस्था की गई है। होटल-ढाबों में खाने के निर्धारित दाम ही अभ्यर्थियों से लेने व मनमाने दाम लेने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। मैदान में एकत्र कर अभ्यर्थियों के 250-250 के ग्रुप दौड़ के लिए बनाए जाएंगे। दौड़ के लिए 400 मीटर का ट्रैक बनाया गया है। 1.6 किमी की दौड़ पूरी करने के लिए अभ्यर्थी को चार चक्कर पूरे करने होंगे। एक्सीलेंट आने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। शारीरिक परीक्षण में चेस्ट, हाइट, बीम, लंबी कूद व जिग-जैगपास करना होगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों का शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच के बाद मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। मेडिकल में पास अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए चुना जाएगा।