दून रेलवे स्टेशन
दून रेलवे स्टेशन पर यात्री।

देहरादून, तीन महीने बाद राजधानी दून से ट्रेनों का संचालन शुरू होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली। रेलवे लाइनों का काम पूरा हो चुका है जबकि प्लेट फार्मो पर अभी थोड़ा बहुत काम शेष है जिसे शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा। आज से दून आने जाने वाली 8 ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है जबकि 10 फरवरी से सभी ट्रेन पूर्ववत रूप से संचालित होने लगेंगी।
उल्लेखनीय है कि तीन माह पूर्व 10 नवम्बर को दून स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन स्टेशन के विस्तारीकरण और आधुनिकीकरण के लिए बंद कर दिया गया था। इस दौरान कुछ ट्रेनों को हरिद्वार तक तथा दो ट्रेन हर्रावाला तक ही आ पा रही थी। जिसके कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इससे पूर्व दून रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्मो की लम्बाई कम होने के कारण यहां सिर्फ 13 कोच वाली ट्रेन ही आ सकती थी लेकिन अब इस विस्तारीकरण के बाद 18 कोच वाली ट्रेन का आवागमन भी संभव हो सकेगा। जिससे यात्रियों को काफी सुविधाएं होने की उम्मीदें है तथा लम्बी वेटिंग लिस्ट में भी कमी आयेगी। इस विस्तारीकरण के जरिए जहाँ प्लेटफार्मो की लम्बाई को बढ़ाया गया है वहीं एक नये प्लेट फार्म का निर्माण भी किया गया है। जिससे अब प्लेट फार्मो की संख्या बढ़कर 4 से 5 हो गयी है।

रेलवे स्टेशन के नए साइन बोर्ड से गायब हुई उर्दू

राजधानी देहरादून का रेलवे स्टेशन साइन बोर्ड के कारण एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है। रेलवे स्टेशन पर लगे साइन बोर्ड में हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत में स्टेशन का नाम लिखा गया है। इस साइन बोर्ड से उर्दू गायब है। हालांकि साइन बोर्ड में किये गये यह बदलाव रेलवे विभाग के फैसले के बाद किये गये हैं। मगर विभाग के फैसले में कही भी उर्दू को हटाने का जिक्र नहीं था। जिसके कारण राजधानी रेलवे स्टेशन का साइन बोर्ड विवादों में आ गया है। दरअसल, कुछ समय पहले रेलवे बोर्ड ने देश के किसी भी राज्य के रेलवे स्टेशनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी के साथ ही उस राज्य की दूसरी राजकीय भाषा में लिखे जाने का फरमान जारी किया था। जिसके बाद देहरादून रेलवे स्टेशन के साइन बोर्ड को बदलकर इसे हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत में कर दिया गया है।

वहीं हर प्लेट फार्म को अब आधुनिक सुविधाओं से भी लैस किया गया है। विस्तारीकरण का काम पूरा होने पर ए डीआरएम -एन.एन. सिंह ने खुशी जताते हुए कहा है कि इस काम को निर्धारित समय सीमा में पूरा कर लिया गया है। स्टेशन के बाहर भी अभी स्मार्ट सिटी के तहत काम किया जाना बाकी है। इस विस्तारीकरण के बाद अब दून के रेलवे स्टेशन का रंग रूप पूरी तरह से बदल चुका है।
https://jansamvadonline.com/health/brazilian-team-arrives-at-parmarth-niketan-to-imbibe-yoga-and-meditation/