राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख के स्काउट्स के द्वारा ट्रैकिंग और हाइकिंग के दौरान विभिन्न अनुभव प्राप्त किए गए स्काउट मास्टर और विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरीशंकर काण्डपाल के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों के द्वारा ट्रैकिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया ,जिसमें पहाड़ी रास्तों पर किस तरह चला जाए ,बर्फ वाली क्षेत्रों में किस तरह से गुजर कर स्वयं को सुरक्षित रखते हुए आगे बढ़ना, गैजेट के माध्यम से अपने आपको आने वाली संभावित परिस्थितियों के लिए तैयार करने के गुर सिखाए गए।
https://jansamvadonline.com/culture/basant-panchami-was-a-musical/
ट्रैकिंग के दौरान स्काउट्स को स्थानीय वनस्पतियों, उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जड़ी बूटियों, की विस्तृत जानकारी दी गई। ट्रेकिंग के दौरान स्काउट्स को इस बात का भी ज्ञान प्रदान किया गया कि, किस तरह अपरिचित रास्तों पर मार्ग ढूंढते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचा जाए।स्काउट्स के साहसिक कार्यक्रमों में से ट्रैकिंग और हाईकिंग एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से स्काउट्स को प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापित करने का हुनर सिखाया जाता है। ट्रैकिंग और हाईकिंग के लिए जिन स्काउट्स का चयन किया गया, उनमें पंकज कुमार, दीपांकर पनेरु, तथा सुमित कुमार शामिल रहे।