टिहरी, यूथ कांग्रेस ने बेरोजगारों युवाओं का डाटा जुटाने के नेशनल रजिस्टर अनइंप्लाइड (एनआरयू) तैयार किया है। इसके तहत एक टोल फ्री नंबर 8151994411 जारी किया गया है। कहा केंद्र सरकार ने रोजगार की सभी संभावना समाप्त कर दी है। युवा रोजगार के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है। यूथ कांग्रेस टिहरी विधानसभा अध्यक्ष नवीन सेमवाल ने पार्टी दफ्तर में बातचीत में कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार तो दे नहीं पा रही है। उल्टा अन्य देशों के शणार्थियों को देश में बसाने के काम में लगी है। कहा सरकार पहले देश के करोड़ों बेरोजगारों को रोजगार दे, इसके बाद बाहरी लोगों को बसाने का काम करें। बताया यूथ कांग्रेस ने बेरोजगार युवाओं के लिए एनआरयू में नाम दर्ज करने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है। जिस पर युवा मिस्डकॉल करें, इससे देश में बेरोजगारों की संख्या का अनुमान लगाया जा सकेगा।
https://jansamvadonline.com/in-context/this-is-hitlers-rule-sir/
जिला मुख्यालय के बाद उक्त कार्यक्रम को विधानसभा स्तर पर चलाया जाएगा। यूथ नेता लखवीर चैहान ने कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश में कैब और एनआरसी के माध्यम से शराणार्थियों को बसाने की बात कर रही है, देश का युवा जानना चाहता है कि इतनी बड़ी संख्या में बाहर से आने वाले लोगों के लिए खाने-पीने और रहने की व्यवस्था कैसे होगी। उनके आने से देश की जनसंख्या में वृद्धि होगी। उन्होंने देश के युवाओं से टोल फ्री नंबर 8151994411 पर मिस्डकॉल करने की अपील की है। मौके पर देवेन्द्र नौडियाल, शौलेन्द्र कांत, दिवान सिंह, इमरान अहमद, पंकज आदि मौजूद थे।