श्रीनगर गढ़वाल,  अजीम प्रेमजी फाउंडेशन में कैंपस प्लेसमेंट को लेकर बिड़ला परिसर श्रीनगर में सोमवार को लिखित परीक्षा हुई। जिसमें 164 स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं के साथ ही आठ विषयों के 18 शोध छात्रों ने भी प्रतिभाग किया। लिखित परीक्षा के उत्तीर्ण प्रतिभागियों को अब साक्षात्कार के दो चरणों से गुजरना होगा। जिसमें अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन में कैंपस प्लेसमेंट मिलेगा।

गढ़वाल विवि प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. सीएस सूद द्वारा कैंपस प्लेसमेंट को लेकर आयोजित कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के गढ़वाल क्षेत्र प्रमुख जगमोहन कठैत ने कैंपस प्लेसमेंट में चयनित अभ्यर्थियों के लिए पैकेज और उनके दायित्व के बारे में बताया। फाउंडेशन में कार्यरत  अंकिता, पूजा ने फाउंडेशन की कार्य संस्कृति के विषय में जानकारियां दीं। यह दोनों युवतियां गढ़वाल विवि की ही छात्राएं रही हैं और विगत वर्षों में कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से ही उनका चयन अजीम प्रेमजी फाउंडेशन में हुआ था। कई बार जनसुनवाई में आ गए हैं। जन संघर्ष समिति अध्यक्ष प्रताप सिह टाकुली ने गांसी में सड़क नहीं बनने से नाराजगी जताई। एडीएम ने अधिकारियों को पिछले जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।