हल्द्वानी, पहाड़ में दौड़ते हुए पलभर में गाड़-गधरे पार करने वाले युवा तिकोनिया स्थित आर्मी कैंट परिसर के मैदान में दौड़ में पिछड़ते दिखे। दूसरे दिन 5361 अभ्यर्थी दौड़ से बाहर होते ही सेना में भर्ती होने का मौका गवां बैठे। वहीं शारीरिक नापजोख के बाद मेडिकल परीक्षण के लिए 513 युवकों का चयन किया गया। आर्मी भर्ती रैली के दूसरे दिन अल्मोड़ा जिले का नंबर था। कुल 7413 लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था, जिसमें 6226 ही पहुंचे। 157 युवा प्री हाइट टेस्ट में ही बाहर हो गए, जिसके बाद 6069 को दौड़ में शामिल किया गया। अलग-अलग गु्रपों में इन्हें दौड़ाया गया। इस चरण में मात्र 708 अभ्यर्थी ही पास हो सके। इसके बाद शारीरिक परीक्षण में 110 युवकों को बाहर होना पड़ा। वहीं 513 युवाओं को मेडिकल परीक्षण के लिए चयनित किया गया। अल्मोड़ा के 598 युवाओं का मेडिकल टेस्ट होगा। लेकिन इनमें से 513 को पहले शामिल किया जाएगा। दरअसल, 85 युवाओं के दस्तावेज पूरे नहीं है। कर्नल बिनेश नायर ने बताया कि बार-बार बताने के बावजूद इनमें दस्तावेज को लेकर गंभीरता नहीं दिखी। हालांकि इन्हें 24 घंटे की मोहलत दी गई है। उस बीच इन्हें घर से दस्तावेज मंगाकर पूरे करने होंगे